बैतूल{4 Khatarnak Saanpo ka Rescue} – पश्चिम वन मंडल के मोहदा रेंज में शनिवार को 4 सांप घुस गए जिससे हड़कंप मच गया और स्टाफ के लोग बाहर भाग गए इन चारों सांपों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है ।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह मोहदा रेंज ऑफिस के स्टाफ के लोगों ने चार सांपों को अंदर जाते हुए देखा । इसको लेकर बैतूल के सर्पमित्र जमाल खान को सूचना दी गई । जमाल खान मोहदा पहुंचे और उन्होंने ऑफिस को खाली करवा कर रेस्क्यू शुरू किया ।
ऑफिस के अंदर रखी पेटी के नीचे चारों सांप छिपे हुए थे । जमाल खान ने बताया कि इन चार सांप में एक खतरनाक सांप करैत था और 3 अन्य सांप थे जिन्हें सीता की लट कहते हैं । लगभग दो घंटे में चारों सांप को पकड़कर डिब्बे में रख लिया । वन विभाग के स्टाफ की उपस्थिति में इन चारों सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया । इसको लेकर मोहदा रेंज के रेंजर राकेश अर्कड़े ने सर्पमित्र जमाल खान को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया ।