Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

झाड़ियों में से आ रही अजीब सी आवाजे देख लोगो के खड़े हो गए रोंगटे, 15 फीट लंबे किंग कोबरा ने मचाया हड़कंप

By
On:

झाड़ियों में से आ रही अजीब सी आवाजे देख लोगो के खड़े हो गए रोंगटे, 15 फीट लंबे किंग कोबरा ने मचाया हड़कंप, आपको बता दे की कालगढ़ के न्यू कॉलोनी स्थित रामगंगा भवन (सिंचाई विभाग विश्राम गृह) में मंगलवार को एक किंग कोबरा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। यह सांप यहां एक बच्चे मॉनिटर लिजार्ड को निगल रहा था।

सिंचाई विभाग के रामगंगा मंडल कार्यालय के अधिशाषी अभियंता संजीव कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को रामगंगा भवन के पूर्वी गेट पर कर्मचारियों ने एक विशालकाय कोबरा सांप को बच्चे मॉनिटर लिजार्ड को निगलते देखा। उन्होंने वन विभाग की टीम को बुलाया। सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा और किंग कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

झाड़ियों में से आ रही अजीब सी आवाजे देख लोगो के खड़े हो गए रोंगटे, 15 फीट लंबे किंग कोबरा ने मचाया हड़कंप

बचाव दल के प्रमुख सलमान ने बताया कि सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि किंग कोबरा की लंबाई करीब 15 फीट और वजन करीब 16 किलो है। यह सांप बेहद जहरीला है। विभाग के कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में ये सांप आबादी वाले इलाकों में आ जाते हैं।

जंगल की झाड़ियों से अजीबोगरीब आवाजें आ रही थीं, जब लोगों ने देखा तो वे सन्न रह गए- 15 फीट लंबे कोबरा ने इसका शिकार किया था। वन विभाग की टीम ने कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News