2025 बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पटना की राजनीति में लगातार हलचल बढ़ रही है. नई NDA सरकार के गठन को लेकर आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री और मंत्री पदों के बंटवारे तक कई बड़े फैसले आज होने वाले हैं. राजनीतिक गतिविधियों पर पूरे राज्य की नजर टिकी हुई है.
नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज
पटना में सुबह से ही बैठकों का सिलसिला जारी है. NDA की विधायकी दल की बैठक आज दोपहर साढ़े तीन बजे होगी. इसी बैठक में यह साफ हो जाएगा कि बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसका नाम सामने आता है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार का नाम लगभग तय है और सभी गठबंधन दल उनके समर्थन में खड़े हैं.
मंत्रालयों के बंटवारे पर होगी चर्चा
आज की बैठकों में यह भी तय किया जाएगा कि किस पार्टी को कौनसा मंत्रालय मिलेगा. सत्ता की पूरी रूपरेखा यानी विधानसभा अध्यक्ष से लेकर कैबिनेट के अहम पदों की तस्वीर भी आज साफ हो सकती है. बिहार के नए राजनीतिक समीकरण को देखते हुए जनता के बीच उत्सुकता बढ़ गई है.
साम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बनेंगे फिर से उपमुख्यमंत्री
बीजेपी की विधायकी दल की बैठक में आज साम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुन लिया गया है. दोनों नेताओं को एक बार फिर से बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. पार्टी के पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दोनों नेता पूरी तरह सक्षम हैं और यह बीजेपी की बड़ी जीत है.
महिला विधायक मनोरमा देवी ने की नीतीश कुमार की तारीफ
जेडीयू की बैठक से पहले बेलागंज विधायक मनोरमा देवी ने नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लिए हमेशा काम किया है. उन्होंने इसे बिहार के लिए खास दिन बताया और कहा कि मुख्यमंत्री जनता के हितों के लिए हर समय तत्पर रहते हैं.
Read ALSO:क्या e-Passport आने के बाद पुराना पासपोर्ट बेकार हो जाएगा? विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट
कल गांधी मैदान में होगा शपथ ग्रहण
नीतीश कैबिनेट ने दो दिन पहले ही सत्रहवीं विधानसभा को भंग करने का फैसला लिया था. आज इसे औपचारिक रूप से भंग कर दिया जाएगा. इसके बाद राज्यपाल नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल यानी बीस नवंबर को पटना के गांधी मैदान में सुबह साढ़े ग्यारह बजे आयोजित होगा.






4 thoughts on “बिहार में नई सरकार का गठन तेज रफ्तार से जारी NDA की अहम बैठक आज शपथ ग्रहण कल”
Comments are closed.