
अमूल दूध आज से एक रुपए सस्ता हो गया है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने यह जानकारी दी है. अब गोल्ड 65 रुपए और फ्रेश 53 रुपए प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है. अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतें घटा दी हैं. नई कीमतें 24 जनवरी से ही लागू कर दी हैं.
पिछले साल दाम बढ़ाए जाने पर GCMMF ने कंपनी के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कॉस्ट बढ़ने का कारण बताया था. फरवरी 2023 से अब तक कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था. लोगों का कहना है कि दामों में केवल 1 रुपए की कमी की गई है. इसका कोई बड़ा लाभ नहीं मिलेगा. सरकार को इसकी कीमत 5 रुपए तक कम करनी चाहिए थी. महंगाई के दौर में अनाज, दालें, तेल और रसोई गैस की कीमतों ने आम उपभोक्ता के बजट पर सीधा असर डाला है. महंगाई इतनी ज्यादा हो चुकी है कि आम आदमी और मध्यम वर्गीय को घर चलाने में दिक्कत आ रही है.