Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

KL Rahul Athiya Wedding: राहुल और अथिया की शादी लेके कुछ बातें आई सामने, सलमान और MS धोनी का भी नाम शामिल,

By
On:

KL Rahul Athiya Wedding : बॉलीवुड के अन्‍ना सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री आथिया शेट्टी की शादी क्रिकेटर केएल राहुल से हुई है. मेहमानों ने दोनों की झोली गिफ्ट्स से भर दी. सितारों से सजी इस वेडिंग पार्टी में किसी ने करोड़ों का हार दिया तो कोई 30 लाख के परफ्यूम की खुशबू बिखेर गया. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने एक बाइक गिफ्ट में दी.

यह भी पढ़े - Viral Hot Actress Photos : ऑफ-शोल्डर येलो टॉप और डेनिम में अनुष्का शर्मा सनशाइन से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं – देखें खूबसूरत...

KL Rahul Athiya Wedding : क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेत्री आथिया शेट्टी की शादी में आए मेहमानों ने दोनों की झोलियां गिफ्ट्स से भर दीं. सबसे पहले बात करते हैं आथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी की. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सुनील शेट्टी ने गिफ्ट के रूप में मुंबई में एक अपार्टमेंट दिया है. इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जाती है. हालांकि शेट्टी परिवार की तरफ से इसका खंडन किया गया है. परिवार ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि ऐसा कोई गिफ्ट नहीं दिया गया.

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और सुनील शेट्टी की दोस्‍ती सबको मालूम है और इस मौके पर सलमान ने अपने खास दोस्‍त की बेटी को ऑडी कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करीब 1.63 करोड़ रुपये है. KL Rahul Athiya Wedding

जैकी श्राफ और सुनील शेट्टी काफी करीबी माने जाते हैं और जैकी दादा आथिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं. इस खास मौके पर उन्‍होंने Chopard ब्रांड की घड़ी दी है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है.

यह भी पढ़े - Viral Hot Actress Urfi Photos : उर्फी जावेद ने कचरे के थैले से बनाई अपनी छोटी सी काली ड्रेस से इंटरनेट को किया झटका...

KL Rahul Athiya Wedding: राहुल और अथिया की शादी लेके कुछ बातें आई सामने, सलमान और MS धोनी का भी नाम शामिल,

अर्जुन कपूर भी आथिया शेट्टी के बहुत अच्‍छे दोस्‍त माने जाते हैं और उन्‍होंने शादी में अपनी खास दोस्‍त को डायमंड का ब्रेसलेट गिफ्ट किया है. इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी KL Rahul Athiya Wedding समारोह में शामिल हुए और उन्‍होंने आशीर्वाद के साथ-साथ केएल राहुल को कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट में दी है. इस बाइक की बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपये है. बता दें कि उपरोक्त जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है. न्यूज18 हिन्दी इन सूचनाओँ की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़े - मोबाइल जितने दाम में घर लाये ये Hero Electric Scooter, गांव में रहने वालों के लिए हैं सबसे मस्त गाड़ी,
For Feedback - feedback@example.com

14 thoughts on “KL Rahul Athiya Wedding: राहुल और अथिया की शादी लेके कुछ बातें आई सामने, सलमान और MS धोनी का भी नाम शामिल,”

  1. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News