Zubeen Garg Death Investigation: असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया। उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। अब इस मामले की जांच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी।
सीबीआई जांच की संभावना पर सीएम का बयान
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा – “जुबिन के केस पर अपडेट: असम CID इस मामले में श्यामकानु महंता और सभी जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी। अगर CID को सभी सबूत जुटाने में कठिनाई आती है, तो हम CBI से जांच की मांग करेंगे।”
अफवाह न फैलाने की अपील
सीएम हिमंत बिस्वा ने लोगों से अपील की कि वे इस मामले में किसी भी तरह की अफवाहें फैलाने से बचें। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई पुख्ता सबूत या जानकारी है, तो वह सीधे CID से संपर्क करे। मीडिया से बातचीत में भी उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को पूरी पारदर्शिता से देख रही है।
DGP ने भी दी जानकारी
असम के DGP हरमीत सिंह ने भी इस मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने विशेष DGP एमपी गुप्ता के नेतृत्व में एक SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की है। यह टीम जुबिन गर्ग की संदिग्ध मौत की गहन और निष्पक्ष जांच करेगी।
जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार और भीड़
बताया जाता है कि जुबिन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई। इसके बाद 23 सितंबर को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी संख्या में प्रशंसक और चाहने वाले उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। असम में उनके अंतिम संस्कार में गन सैल्यूट दिया गया और हर किसी की आँखें नम थीं।
यह भी पढ़िए:मध्यप्रदेश OBC आरक्षण खबर: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, सबको साथ लेकर चलने की बात
जुबिन गर्ग की मौत पर शोक की लहर
जुबिन गर्ग केवल असम ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी गायकी से लोगों के दिलों में बसे हुए थे। उनकी अचानक मौत ने संगीत जगत को बड़ा झटका दिया है। अब देखना होगा कि CID और संभवतः CBI की जांच से इस रहस्य पर कब तक से पर्दा उठता है।