Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ex Boyfriend को लड़की ने किया परेशान, आखिरकार तंग आकर Zomato ने अपने हाथ जोड़ लिए,

By
On:

Zomato Viral News – सोशल मीडिया पर जोमैटो का एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है। ट्वीट में Zomato ने बताया कि भोपाल की रहने वाली अंकिता अपने Ex Boyfriend को जोमैटो से ऑर्डर कर के खाना भेजती है लेकिन हर बार उसका एक्स बॉयफ्रेंड खाने को लेने से मना कर देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अंकिता ऑर्डर हमेशा कैश ऑन डिलीवरी करती थी। जब भी डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचता तो पता चलता था कि खाना उसने ऑर्डर ही नहीं किया है और वह खाने को लेने से मना कर देता था क्योंकि पेमेंट मोड हमेशा Cash on delivery का होता था। ऐसा उसने बार-बार कुल 3 बार किया। मतलब वह अपने एक्स के साथ तो खेल ही रही थी लेकिन उसके साथ-साथ वह जोमैटो के साथ भी खेल कर रही थी। इस वजह से तंग आकर जोमैटो ने सार्वजनिक रूप से एक ट्वीट किया।

यह भी पढ़े – Harley Davidson X440 – शोरूम प्राइस से भी कम कीमत में आज ही घर लाये यह धसू बाइक,

Zomato ने मामले के बारे में ट्वीट किया

Zomato ने अपने ट्वीट में लिखा- भोपाल की रहने वाली अंकिता प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को खाना भेजना बंद करिए और वह भी कैश ऑन डिलीवरी। यह तीसरी बार है – जब वह पेमेंट देने से मना कर रहा है। ट्वीट के वायरल होने के बाद अंकिता के तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है र ना ही जोमैटो ने कोई फॉलोअप ट्वीट किया है। यह ट्वीट पूरे इंटरनेट पर छा चुका है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर के अंकिता के मजे ले रही है। कुछ लोगों ने कहा कि अंकिता अपने बॉयफ्रेंड को परेशान मत करो भाई। जबकि कई और लोगों ने कहा ये जोमैटो का सिर्फ एक मार्केटिंग स्टंट है।

यह भी पढ़े – Upcoming Two-Wheelers in August – अगस्त में लॉन्च हो रही यह 5 धसू बाइक और स्कूटर,

लोग दे रहे अंकिता को सलाह

इस ट्वीट को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है। लड़की की इस हरकत के बारे में जानने के बाद लोगों की तो हंसी ही नहीं बंद हो रही है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 4 लाख लोगों ने देखा और 6 हजार लोगों ने लाइक किया है। तमाम लोगों ने अंकिता को सलाह दी है कि वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड को परेशान न करे और अगर उसके लिए कुछ ऑर्डर करना ही है तो पैसे देकर ऑर्डर कर दे। ऐसे में कोई तीसरा बंदा परेशान नहीं होगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Ex Boyfriend को लड़की ने किया परेशान, आखिरकार तंग आकर Zomato ने अपने हाथ जोड़ लिए,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News