Zebra Aur Cheetah Ka Video – इंटरनेट पर आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो काफी हैरान करने वाले होते हैं। जंगल से आने वाले वीडियो को लोग देखना काफी पसंद करते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की तेज रफ़्तार वाला चीता ज़ेबरा को छेड़ने की गलती कर बैठता है तभी ज़ेब्रा को भी गुस्सा आ जाता है और वो चीते के पीछे दौड़ लगा देता है। वीडियो देख कर साफ़ समझ आ रहा है की चीता की हालत ख़राब हो गई है।
ज़ेब्रा ने की चीते की हालत ख़राब | Zebra Aur Cheetah Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में जेब्रा दिखाई दे रहे हैं तभी उनका शिकार करने के लिए दो चीते पहुंच जाते हैं. उनकी यह हरकत जेब्रा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वो उल्टा चीते को ही मारने दौड़ पड़ा |
देखते ही देखते जंगल में भागमभाग मच गई. चीता, जेब्रा के खूंखार रूप से डरकर भागने लगा. दृश्य देख लगता है जैसे जेब्रा उसे सबक सिखा कर ही मानेगा।
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Zebra Aur Cheetah Ka Video
जेब्रा और चीता से जुड़ा यह वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर ध्यान खींचने लगा है. इसे wildlifeanimall नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, “क्या आपने जेब्रा को चीता का शिकार करते हुए कभी देखा है?”