Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Zareen Khan हुईं बुरी तरह ट्रोल, विदेशी बॉयफ्रेंड ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब — जानें पूरा मामला

By
On:

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान (Zareen Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ज़रीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इस बार एक वीडियो के कारण वे सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।लेकिन जब ट्रोल्स ने हद पार कर दी, तो उनके विदेशी बॉयफ्रेंड ने करारा जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर दी।

1. डिनर डेट का वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में ज़रीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
इस वीडियो में वे अपने फॉरेन बॉयफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर नजर आ रही हैं।
दोनों एक रेस्टोरेंट में मस्ती करते और बातें करते दिखे।
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, कुछ यूज़र्स ने उन्हें ‘संवेदनहीन’ (Insensitive) कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

2. मां की तबीयत को लेकर उठे सवाल

दरअसल, कुछ दिन पहले ज़रीन खान की मां की तबीयत काफी खराब थी।
उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया था कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं।
इसी बीच उनका ये डिनर वीडियो सामने आ गया, जिसके बाद यूज़र्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए —
“जब मां बीमार हैं तो पार्टी कैसे कर सकती हैं?”
इस बात पर लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।

3. बॉयफ्रेंड ने दिया ट्रोल्स को जवाब

जब बात हद से आगे बढ़ गई, तो ज़रीन खान के बॉयफ्रेंड ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालते हुए लिखा —

“आपको किसी की निजी ज़िंदगी पर फैसला सुनाने का हक नहीं है। हर इंसान को थोड़ा वक्त खुद के लिए भी चाहिए होता है।”
उनकी इस बात के बाद कई फैंस ने भी ज़रीन का साथ दिया और कहा कि सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल कल्चर’ अब हद से आगे बढ़ चुका है।

4. ज़रीन खान ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

ज़रीन खान ने इस पूरे विवाद पर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था —

“कभी-कभी चुप रहना ही सबसे बड़ा जवाब होता है।”
इस पोस्ट के बाद फैंस ने समझ लिया कि ये संदेश उन्हीं ट्रोल्स के लिए था जो उन्हें लगातार निशाना बना रहे थे।

Read Also:Putin Cancels Agreement With America: रूस ने परमाणु समझौता रद्द कर ट्रंप को किया परेशान

5. फैंस ने किया सपोर्ट, कहा – “हम तुम्हारे साथ हैं ज़रीन”

ज़रीन खान के फैंस ने सोशल मीडिया पर #WeStandWithZareen ट्रेंड करवाया।
कई लोगों ने लिखा कि ज़रीन हमेशा से ही ग्रेसफुल और सॉफ्ट स्पोकन रही हैं, और उनकी निजी ज़िंदगी में दखल देना गलत है।
फैंस ने उन्हें प्यार और सपोर्ट भेजते हुए कहा —
“ज़रीन, ट्रोल्स को इग्नोर करो, तुम शानदार काम कर रही हो।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News