Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

zara hatke video – लड़कों ने लगाया दिमाग और कबाड़ से बनाई चार पहिया गाड़ी 

By
Last updated:

फिर चारों ने बैठ कर की सवारी 

zara hatke videoसोशल मीडिया पर आज कई तरह के इनोवेटिव आईडिया से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे लोग अपने इंजीनियर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए शानदार जुगाड़ से कमाल कर दिखाते हैं जी हाँ इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे चार लड़को ने अपना दिमाग लगाते हुए कबाड़ का इस्तेमाल करके चार पहिया वाहन तैयार कर लिया और फिर आराम से चारों उसी पर सवार हो कर घूमते नजर आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जुगाड़ से बानी फोर व्हीलर | zara hatke video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुगाड़ वाली गाड़ी को कार के डिजाइन में बनाया गया है. इसमें बाइक का इंजन फिट किया है. वहीं, स्टीयरिंग को बढ़िया डिजाइन दिया है. इसके अलावा लकड़ी, पुरानी टीन फिट करके गाड़ी की बॉडी बनाई गई है. और पुराने टायरों का इस्तेमाल किया गया है. इस धांसू गाड़ी को देखकर आपको भी मजा आ जाएगा। 

वायरल हुआ वीडियो | zara hatke video 

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर (@being_happyyy) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा है- देसी जुगाड़ या देसी इनोवेशन? 29 सेकंड की इस क्लिप में दो लड़के और दो बच्चे जुगाड़ से बनाई गई इस गाड़ी पर बैठकर सफर का मज़ा ले रहे हैं. गाड़ी को इस तरह से मॉडिफाई किया है, जिसे देखकर आपका सिर चकरा जाएगा और आपको ये गाड़ी पसंद भी आएगी। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “zara hatke video – लड़कों ने लगाया दिमाग और कबाड़ से बनाई चार पहिया गाड़ी ”

  1. **mitolyn**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News