फिर चारों ने बैठ कर की सवारी
zara hatke video – सोशल मीडिया पर आज कई तरह के इनोवेटिव आईडिया से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे लोग अपने इंजीनियर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए शानदार जुगाड़ से कमाल कर दिखाते हैं जी हाँ इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे चार लड़को ने अपना दिमाग लगाते हुए कबाड़ का इस्तेमाल करके चार पहिया वाहन तैयार कर लिया और फिर आराम से चारों उसी पर सवार हो कर घूमते नजर आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जुगाड़ से बानी फोर व्हीलर | zara hatke video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुगाड़ वाली गाड़ी को कार के डिजाइन में बनाया गया है. इसमें बाइक का इंजन फिट किया है. वहीं, स्टीयरिंग को बढ़िया डिजाइन दिया है. इसके अलावा लकड़ी, पुरानी टीन फिट करके गाड़ी की बॉडी बनाई गई है. और पुराने टायरों का इस्तेमाल किया गया है. इस धांसू गाड़ी को देखकर आपको भी मजा आ जाएगा।
वायरल हुआ वीडियो | zara hatke video
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर (@being_happyyy) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा है- देसी जुगाड़ या देसी इनोवेशन? 29 सेकंड की इस क्लिप में दो लड़के और दो बच्चे जुगाड़ से बनाई गई इस गाड़ी पर बैठकर सफर का मज़ा ले रहे हैं. गाड़ी को इस तरह से मॉडिफाई किया है, जिसे देखकर आपका सिर चकरा जाएगा और आपको ये गाड़ी पसंद भी आएगी।






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.
Thanks for every other informative website. The place else
may I am getting that type of info written in such an ideal approach?
I’ve a chhallenge that I am simply now operating
on, and I have been on tthe glance out for such info. https://Glassiuk.Wordpress.com/
**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.