युवराज सिंह की आईपीएल में होगी धमाकेदार वापसी! इस टीम के बन सकते है कोच?

By
On:
Follow Us

युवराज सिंह की आईपीएल में होगी धमाकेदार वापसी! इस टीम के बन सकते है कोच?, गुजरात टाइटन्स आईपीएल के अगले मेगा ऑक्शन से पहले एक बड़ा फैसला ले सकती है। टीम के मौजूदा कोच आशीष नेहरा और क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी के टीम छोड़ने की संभावना है।

ये भी पढ़े- दो पहिये वाली तो बहुत देख ली अब देखे तीन पहिये वाली अनोखी साईकिल, देखे 12वीं फ़ैल युवक का जुगाड़

पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह 6 साल बाद आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। लेकिन इस बार खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि कोच के रूप में। खबरों के मुताबिक, गुजरात टाइटन्स के मौजूदा कोच आशीष नेहरा और क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी मेगा ऑक्शन से पहले टीम छोड़ सकते हैं। साथ ही, ये भी खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी युवराज सिंह से संपर्क कर रही है।

आईपीएल 2023 में हुए गुजरात टाइटन्स में कई बदलाव

नेहरा और सोलंकी आईपीएल 2022 में टाइटन्स से जुड़े थे और टीम को पहले ही सीजन में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। टाइटन्स ने आईपीएल 2023 में भी फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया। हालांकि, इस साल टीम में बदलाव हुए और हार्दिक के मुंबई जाने के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया। साथ ही, शमी भी इस आईपीएल में नहीं खेल सके। जिसके चलते टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। गुजरात इस सीजन अंक तालिका में आठवें नंबर पर रही।

ये भी पढ़े- एक एकड़ से 6 लाख रूपये कमाने की तगड़ी लाइन है यह औषधिक फसल, मार्केट में बिकती है 1200 रूपये किलो

गुजरात टाइटन्स युवराज सिंह को बनाना चाहती है कोच…

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा फैसला लेने वाली है। गुजरात फ्रेंचाइजी युवराज सिंह को टीम का नया कोच बनाना चाहती है। इसके लिए टीम मैनेजमेंट के लोग युवी के संपर्क में हैं।

सूत्रों ने बताया है कि, “बहुत सारे बदलाव होने वाले हैं। आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी के टीम से बाहर होने की संभावना है और युवराज सिंह को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है, लेकिन गुजरात टाइटन्स के कोचिंग स्टाफ में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं।”

बता दें कि फिलहाल गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल को युवी ही मेंटर करते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि युवी टीम से जुड़ सकते हैं। वैसे, दिग्गज ऑलराउंडर के पास आईपीएल में कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है। पिछले तीन सीजन से टाइटन्स के असिस्टेंट कोच रहे गैरी कर्स्टन पहले ही उनका साथ छोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का बड़ा पद संभाल चुके हैं। टाइटन्स के अन्य कोचिंग स्टाफ सदस्य – आशीष कापूर, नईम अमीन, नरेंद्र नेगी और मिथुन मनहास के भी फ्रेंचाइजी से संबंध तोड़ने की उम्मीद है।

युवराज सिंह ने आखिरी बार 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था

युवराज सिंह ने आखिरी बार आईपीएल में खिलाड़ी के रूप में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 6 साल पहले सीएसके के खिलाफ खेला था। अपने आईपीएल करियर में युवी ने 132 मैचों में 2750 रन बनाए हैं और 36 विकेट भी लिए हैं। युवी आईपीएल में पंजाब किंग्स, पुणे वारियर्स, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।

Deepak Vishwkarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।