Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

YouTube Subscription Offer : 10 रूपये में बिना एड के चलाएं Youtube, दिवाली ऑफर में उठाए ये फायदा  

By
On:

YouTube Subscription Offerयूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जहाँ आप अच्छा मनोरंजन कर सकते है बढ़ते समय के साथ ही यूट्यूब ने भी दूसरी एप की तरह अपना भी सब्सक्रिप्शन वर्शन जारी कर दिया जिसके अंतर्गत अगर आप सब्सक्रिप्शन लिए हुए है तो आपको एड नहीं देखने पड़ेंगे और अगर आपने सब्सक्रिप्शन नहीं लिया हुआ है तो आपको एड के साथ ही यूट्यूब चलाना होगा।  इन दिनों यूट्यूब द्वारा एक दिवाली ऑफर जारी किया गया है जिससे आप सिर्फ 10 रूपये में 3 महीने का यूट्यूब सब्सक्रिप्शन ले सकते है और बिना एड के वीडियो देख सकते है। 

सिर्फ यहाँ लागु होगा ऑफर 

प्रीमियम अकाउंट के सब्सक्रिप्शन (Subscription) में भारी छूट का ये ऑफर यूट्यूब (YouTube) केवल भारतीयों के लिए लेकर आया है. ऐसे यूट्यूब के प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 129 रुपये प्रति महीना खर्च करना होता है. अगर इस हिसाब से देखा जाए तो तीन महीनों में कुल 393 रुपयों का खर्चा होगा, लेकिन यूट्यूब के इस ऑफर के जरिए मात्र 10 रुपयों में आप इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं.

ऐसे करे सब्सक्रिप्शन 

अपने यूट्यूब अकाउंट पर जाकर आपको Get Premium के ऑप्शन पर जाना होगा. ऑनलाइन पेमेंट कर आप इस नए ऑफर का लुत्फ ले सकते हैं.

ऑफर के फायदे

– अक्टूबर-नवंबर का महीना त्यौहारों से भरा हुआ होता है. ऐसे वक्त में यूट्यूब का सस्ता सब्सक्रिप्शन लेकर एड फ्री म्यूजिक चला कर त्यौहारों का मजा दोगुना कर सकते हैं.

– आप यूट्यूब के एड फ्री वीडियोज को बाद के लिए सेव करके रख सकते हैं. 

– इस एड फ्री सर्विस का फायदा डेस्कटॉप पर भी उठा सकते हैं यानी कि त्योहारों के टाइम पर यूट्यूब पर पूरी फैमिली के साथ घर पर टॉकीज का मजा ले सकते हैं.

– ऑफर का फायदा लंबे वक्त के लिए है. अगर आप दिवाली में वक्त की कमी को लेकर चिंतित हों तो अभी सब्सक्रिप्शन लेकर बाद में इस ऑफर का मजा ले सकते हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News