YouTube जल्द खत्म करेगा प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान, जानिए क्या है वजह,
YouTube Premium Lite Plan – यूट्यूब अपना ऐड फ्री प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान खत्म कर रहा है. Verge की रिपोर्ट के अनुसार कस्टमर्स को इससे जुड़ा एक ईमेल मिला है, जिसमें YouTube ने प्रीमियम लाइट को खत्म करने की बात कही है. रिपोर्ट के अनुसार YouTube 25 अक्टूबर 2023 से ये सुविधा बंद कर देगा.
ये भी पढ़े – जानिए Bajaj Pulsar NS400 कब होगी लॉन्च?, जाने कीमत,
YouTube ने दो साल तक टेस्टिंग करने के बाद प्रीमियम लाइट प्लान को लो-कॉस्ट प्लान के तौर पर लॉन्च किया था, जो एक ऐड-फ्री वीडियो प्लान है. इस प्लान की कीमत €6.99 प्रति माह है और इसे यूरोपीय देशों में साल 2021 के दौरान लॉन्च किया गया था. जिन देशों में इसे लॉन्च किया गया था, उसमें बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे और स्वीडन शामिल हैं.
जानिए क्या है वजह
इस प्लान में यूजर्स को ऐड-फ्री YouTube वीडियो देखने को मिल रहा था, लेकिन इसमें ऑफलाइन डाउनलोड, बैकग्राउंड प्लेबैक या YouTube Music जैसे फीचर नहीं हैं. फिलहाल जो प्रीमियम लाइट सब्सक्राइबर हैं, उन्हें दो च्वाइस मिलेगा. पहला ये कि वो ऐड के साथ YouTube देखें या YouTube Premium पर शिफ्ट हो जाएं. जिसमें उन्हें YouTube Music का एक्सेस भी मिलेगा.
ये भी पढ़े – Samsung Galaxy S 24 – दमदार बैटरी के साथ आने वाली है नई सीरीज
YouTube अपने यूजर्स को एक महीने के लिए YouTube Premium का फ्री ट्रायल देगा. यहां तक कि उन यूजर्स को भी ये मिलेगा, जिन्होंने पहले भी फ्री ट्रायल ले लिया है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले अपना लाइट सब्सक्रिप्शन कैंसल करना होगा या कैंसल किए जाने का वेट करना होगा.