देसी युवक ने जुगाड़ से Splendor को बना दी 3 पहिये वाली कार! वीडियो देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स हैरान, वैसे तो इन दिनों सोशल मीडिया वायरल वीडियोस का अड्डा बन गया है, जिसमे कई सारे वीडियो तो ऐसे होते है जिसे देख आपके होश उड़ जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया छाया हुआ है जिसे देख आपके होश उड़ जायेगे। आइये जानते है इस वीडियो में ऐसा क्या है?
ये भी पढ़े- चलते ट्रक के नीचे सोने का ड्राइवर चीचा ने लगाया खतरनाक जुगाड़, वीडियो देख हो जायेगे रोंगटे खड़े
इंडिया में ऐसा कोई घर नहीं होगा जहाँ कोई जुगाड़ का इस्तेमाल न करता हो। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़के ने अपनी स्किल्स के बलबूते पर बाइक को इस तरीके से मोडिफाई किया कि वह एक जीप की तरह दिखने लगी। यह अनोखी जुगाड़ गाड़ी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
दो युवको ने स्प्लेंडर से बना दी 3 पहिये वाली कार
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे दो लड़के एक गाड़ी पर नजर आ रहे है। इसे पीछे से देखने पर लग रहा है कि यह बाइक है लेकिन आगे से देखा तो यह कार की तरह नजर आयी। जिसमे एक लड़का स्टीयरिंग पकड़े गाड़ी चला रहा है, जबकि दूसरा लड़का आराम से सीट पर बैठा हुआ है। इस शख्स ने अपनी बाइक को मॉडिफाई करके कार में बदल दिया है। जिसे देख सबके होश उड़ गए है। इस अनोखे जुगाड़ को देख सभी लोग इसकी सराहना कर रहे है।
ये भी पढ़े- Desi Jugaad बिना किसी मेहनत के लहसुन छिलने की सबसे आसान Trick, देखे वीडियो
देखे वीडियो-
India has got talent. Made in Ludhiana pic.twitter.com/wsYOI7VhHs
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) October 31, 2019
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर @desimojito नामक चैनल द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगो द्वारा देखा जा चूका है। इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स भी आ रहे है।