खबरवाणी
मुलताई में युवाओं ने सौंपा ज्ञापन, वायरल वीडियो प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की मांग—प्रशासन के खिलाफ जताया आक्रोश
मुलताई
स्थानीय युवाओं और सामाजिक संगठनों ने आज शहर में एकत्र होकर हाल ही में सामने आए वायरल वीडियो एवं उससे जुड़े विवादित प्रकरण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वायरल वीडियो के बाद संबंधित युवती और उसके परिवार को मानसिक व सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है, जबकि जिम्मेदार व्यक्तियों पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि मुलताई क्षेत्र के असामाजिक तत्व ने वीडियो को वायरल किया, मामले में कथित रूप से दबाव बनाकर घटना को दूसरी दिशा में मोड़ने का प्रयास भी बताया गया। युवाओं ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएँ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को प्रभावित कर रही हैं और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं।
ज्ञापन सौंपने पहुँचे युवक हाथों में आवेदन की प्रतियां लिए दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि—
“इस मामले में जल्द और सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।”
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की—
दोषियों पर तत्काल FIR और कड़ी कार्रवाई हो
पीड़ित पक्ष की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
वायरल वीडियो से जुड़े लोगों पर साइबर कार्रवाई की जाए
क्षेत्र में ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए निगरानी बढ़ाई जाए
ज्ञापन में सामूहिक हस्ताक्षर कर युवाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि न्याय में देरी होने पर वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन की ओर से ज्ञापन प्राप्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई के संकेत जल्द दिए जाने की उम्मीद है।





