Search E-Paper WhatsApp

शनि के शुभ प्रभाव से बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें 5 खास संकेत !

By
On:

शनि देव न्याय के देवता हैं. शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देता है. शनि देव को क्रूर ग्रह भी कहा जाता है शनिदेव दंड देने से भी पीछे नहीं हटते हैं. नवग्रहों में शनि की चाल सबसे धीमी है. शनि ने हाल ही में 29 मार्च को कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश किया है. शनि के इस गोचर से तीन राशियों की साढ़ेसाती और 2 राशियों की ढैय्या शुरू हो गई है.

लेकिन आपको बता दें कि शनिदेव की दृष्टि हमेशा क्रूर नहीं रहती है. अगर व्यक्ति के कर्म अच्छे रहते हैं व कुंडली में उनकी स्थिति मजबूत रहती है तो वे व्यक्ति को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा देते हैं. लेकिन अब सवाल यह है कि हम इस बात को कैसे पता करें कि हमारे जीवन पर शनि का शुभ प्रभाव है या नहीं और कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में हैं. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से इस बारे में विसातर से जानते हैं.

शनि के मजबूत स्थिति में होने पर मिलते हैं ये पांच संकेत.

अचानक से धनलाभ दिलाते हैं शनिदेव
जब शनि देव किसी की कुंडली में शुभ स्थिति में होते हैं, तो व्यक्ति की किस्मत रातों-रात बदल भी देते हैं, अचानक से धन लाभ की स्थिति बन जाती है. इसके साथ ही उसे कल्पना से परे सफलताएं मिलती हैं. शनिदेव की दृष्टि से व्यक्ति ऐसे मुकाम को हासिल करता है जहां से उसे कोई नहीं गिरा सकता और आर्थिक संकट उसके आसपास भी नहीं भटक पाता है.

लोहे का व्यापार दिलाता है सफलता
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनिदेव मजबूत स्थिति में होते हैं तो उसे लोहे से संबंधित व्यापार में खूब तरक्की मिलती है. फिर चाहे वो व्यापार लोहे या फिर लोहे की धातु के निर्माण से जुड़ा ही क्यों ना हो, उसे शनिदेव अपार सफलता दिलाते हैं.

कानून और न्याय व्यवस्था में लाभ
शनिदेव को न्याय, अनुशासन व नियमों के देवता माना जाता है. वे उन व्यक्तियों से ज्यादा प्रसन्न रहते हैं जो कि नियमों व अनुशासन में रहते हैं. ऐसे में जब शनिदेव की स्थिति आपकी कुंडली में शुभ होती है तो यह कानून और न्याय से जुड़े व्यक्तियों के लिए बहुत लाभकारी होती है. शनि के अच्छे प्रभाव उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान दिलाता है.

शनिदेव बनाते हैं व्यक्ति को गंभीर
शनिदेव की शुभ दृष्टि व्यक्ति को स्वभाव से गंभीर व परिश्रमी बनाता है. शनिदेव जब किसी पर अपनी कृपादृष्टि डालते हैं तो वे कड़ी मेहनत व परिश्रम कराना सिखाते हैं लेकिन इससे उसे एक गंभीर व दृढ़ संकल्पित व्यक्ति बनाता है. ऐसे व्यक्ति किसी विशिष्ट विषय या क्षेत्र में अध्ययन कर नई पहचान बनाते हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News