Viral Video – मेले में गए युवा चढ़ गए झूला झूलने हुआ कुछ ऐसा की देख कर आप भी रह जाओगे हक्के बक्के, हमारे इलाके में जब भी कोई मेला लगता है, हम अपने बच्चों को लेकर जरूर जाते हैं। वहां चाट-चाउमीन जैसी स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने के साथ-साथ हम कई तरह की चीजें खरीदते भी हैं। लेकिन अक्सर बच्चे वहां लगे झूलों पर झूलने की जिद करने लगते हैं, जिसे हम मना नहीं कर पाते।
फिर तो बच्चों के साथ-साथ हम भी झूले और दूसरी सवारी का मजा लेने लगते हैं। लेकिन मेले में लगे झूले कई बार जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप मेले के ऐसे झूलों पर चढ़ने से पहले सौ बार सोचेंगे। Viral Video
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग अपने परिवारों के साथ मेले घूमने आए हैं। चारों तरफ बच्चे और उनके माता-पिता नजर आ रहे हैं। अचानक उनकी आंखों के सामने ऐसा नजारा आ जाता है, जिससे सभी दहशत में आ जाते हैं। वहां लगा एक झूला जमीन से उखड़ जाता है और उस पर बैठे सभी लोगों की सांसें अटक जाती हैं। वे डर के मारे जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। ऐसे में वहां मौजूद लोग पहले तो झूले के पास जाने से डरते हैं, फिर धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगते हैं। एक लड़का शुरुआत करता है। वह अकेला ऐसा शख्स है जो झूला दबाने की कोशिश करता है। लेकिन बाकी लोग डर के मारे भाग जाते हैं। Viral Video
हालांकि लड़के की हिम्मत देखकर धीरे-धीरे दूसरे लोग भी झूले के पास पहुंचते हैं। इस तरह कई लोग झूले के पास पहुंचकर उसके निचले हिस्से को दबाने लगते हैं। फिर धीरे-धीरे वह झूला रुक जाता है, तब जाकर उस पर बैठे लोगों की धड़कन थमती है। यकीन मानिए अगर आप भी उस जगह होते तो आपकी हालत भी ऐसी ही होती। हालांकि झूले पर बैठे लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई। Viral Video
इस वीडियो को Lyrica Anderson ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि अब मैं कभी भी मेले के झूले पर नहीं जाऊंगी। उनके इस वीडियो को 4 करोड़ 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि हजारों कमेंट्स आए हैं। Viral Video
4 thoughts on “Viral Video – मेले में गए युवा चढ़ गए झूला झूलने हुआ कुछ ऐसा की देख कर आप भी रह जाओगे हक्के बक्के”
Comments are closed.