Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

देसी जुगाड़ से युवक ने साइकिल में लगा दिया पो-पो वाला हॉर्न, वीडियो देख दंग रह गई पब्लिक

By
On:

देसी जुगाड़ से युवक ने साइकिल में लगा दिया पो-पो वाला हॉर्न, वीडियो देख दंग रह गई पब्लिक। आज का समय सोशल मीडिया का है जिसमे कई सारे वीडियो हमें देखने को मिल जाते है। ऐसा ही आजकल लोग अपनी बाइक्स-कार को मॉडिफाई करके कुछ यूनिक करना पसंद करते है। ऐसा ही एक जुगाड़ सामने आ रहा है जिसमे एक युवक ने जुगाड़ से साइकिल में देसी जुगाड़ से हॉर्न फिट कर दिया। आइये जानते है…

ये भी पढ़े- Optical illusion: केवल तेज दिमाग वाले ढूंढ पायेंगे इस तस्वीर में छिपा सांप, ढूंढ लिया तो कहलाओगे खतरों के खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर है वायरल वीडियो का जमावड़ा-

आज के आधुनिक तकनीक वाले समय में भी लोग जुगाड़ का सहारा ले रहे है। ऐसे में आज समय में जीवन की काफी डिमांड है। ऐसे में आये दिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ के कई सारे वीडियो देखने को मिल जाते है जिसे देख हम खुद हैरान रह जाते है।ऐसा ही एक जुगाड़ हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसे देख आप भी हैरान रह जाओगे। तो चलिए जानते हैं जुगाड़ के बारे में…

जुगाड़ से साइकिल में फिट कर दिया देसी हॉर्न-

जैसा कि आप वायरल वीडियो में देख पा रहे है एक शख्स ने अपनी साइकिल में देसी जुगाड़ से एक हॉर्न फिट कर दिया है जिसे बनाने के लिए युवक ने 10 रूपये वाली पाउडर की डिब्बी, मुँह से बजने वाले पोंगे और एक पाइप का इस्तेमाल किया है। इसे इस तरह साइकिल पर फिट किया है जिससे यह हॉर्न काफी आसानी से बज रहा है। ऐसे जुगाड़ हमे काफी कम ही देखने को मिलता है।

https://www.youtube.com/shorts/CCAD_f2K_dQ?feature=share

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News