छिपकली से मिलेगा हमेशा के छुटकारा! घर में लगाए ये खास पौधे, आसपास भी नहीं भटकेगी छिपकली। घर की सफाई चाहे जितनी कर लें, पर छिपकलियां अपना डेरा जरूर जमा लेती हैं. रसोई और बाथरूम के अलावा ये कहीं भी नजर आ जाती हैं. घर का सबसे ज्यादा काम झटपट करने वाली महिलाएं इन रेंगने वाले जीवों से काफी डरती हैं, ऐसे में इन्हें भगाना एक मुश्किल काम बन जाता है. अगर कहीं भी छिपकली दिख जाए तो घर में सुकून से रहना भी मुश्किल हो जाता है.
अगर आप भी छिपकलियों से परेशान हैं, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपको पौधों की मदद से इस समस्या का हल बता रहे हैं. दरअसल, कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिनकी गंध छिपकलियों को बिलकुल पसंद नहीं आती, ऐसे में घर को हरा-भरा रखने के साथ-साथ छिपकलियों के आतंक से भी मुक्ति मिल सकती है.
तो चलिए जानते हैं इन खास पौधों के बारे में…
- पुदीना (Mint): पुदीना ना सिर्फ चटनी का स्वाद और खुशबू बढ़ाता है, बल्कि छिपकलियों को दूर भगाने का भी काम करता है. असल में, पुदीना में मेन्थॉल नामक रसायन होता है, जिससे तेज गंध निकलती है. यही गंध छिपकलियां बर्दाश्त नहीं कर पातीं. इसलिए घर में पुदीने का पौधा लगाकर आप छिपकलियों को दूर भगा सकते हैं.
- लेमनग्रास (Lemon Grass): छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए आप लेमनग्रास का पौधा भी लगा सकते हैं. यह एक तरह की तीखी गंध वाली घास होती है. और इसी तीखी गंध की वजह से छिपकलियां इससे दूर भागती हैं. साथ ही आपको बता दें कि लेमनग्रास में एक विशेष प्रकार का रसायन सिट्रोनेला भी पाया जाता है, ये रसायन कई मच्छर भगाने वाली स्प्रे में भी पाया जाता है.
- गेंदा (Marigold): छिपकलियों की समस्या से निजात पाने के लिए गेंदे का पौधा भी लगाया जा सकता है. इसके फूल में पाइरेथ्रिन और ट्रैपाज़ नामक कीटनाशक तत्व पाए जाते हैं. इसकी गंध भी छिपकलियों को बीमार महसूस कराती है. ऐसे में छिपकली इस पौधे से दूर रहना ही पसंद करती हैं. जिस वजह से ये पौधा आपकी मदद कर सकता है.
- लैवेंडर (Lavender): लैवेंडर का पौधा लगाकर भी आप छिपकलियों को अपने घर से दूर रख सकते हैं. इसमें लाइनालूल और मोनोटेरपेन जैसे रासायनिक यौगिक पाए जाते हैं, और ये कीटनाशक होते हैं. इसकी गंध इतनी तेज होती है कि इसे सूंघते ही छिपकली घर से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढने लगती है. और फिर चली जाती है.
- रोज़मेरी (Rosemary): रोज़मेरी के पौधे से निकलने वाला तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. और इस पौधे से एक अजीब सी गंध भी आती है, जिसके कारण छिपकलियां घर में रह नहीं पाती हैं. इसलिए घर में रोज़मेरी का पौधा लगाकर आप छिपकलियों को भगा सकते हैं. आप चाहें तो इसके तेल से घर पर ही स्प्रे भी बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
1 thought on “छिपकली से मिलेगा हमेशा के छुटकारा! घर में लगाए ये खास पौधे, आसपास भी नहीं भटकेगी छिपकली”
Comments are closed.