Jio Rail App पर अब मिलेगा ट्रैन का कन्फर्म टिकट, बस करना होगा यह छोटा सा काम, जियो ने थोड़े ही समय में बड़ी संख्या में यूजर्स का नेटवर्क बना लिया है. अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने के लिए जियो लगातार कुछ न कुछ नया करता रहता है. इसी क्रम में कंपनी ने साल 2019 में Jio Rail App लॉन्च की थी. इस ऐप की मदद से यूजर्स ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.
Jio Rail App: सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए
Jio Rail App को सिर्फ जियो फोन यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को कई खास सर्विस मिलती हैं. लेकिन इसकी सबसे खास बात ये है कि ये आपको कन्फर्म टिकट बुक करने की सुविधा देता है. इसमें यूजर्स को टिकट बुकिंग से लेकर पीएनआर स्टेटस तक हर एक सर्विस मिल जाती है. आपको बता दें कि इस ऐप के लिए कंपनी ने IRCTC के साथ पार्टनरशिप की है.
ये भी पढ़े- TVS ने लांच किया Apache RTR 160 और 160 4V का धांसू ब्लैक एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स
Jio Rail App पर टिकट बुक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
- सबसे पहले आपको अपने जियो फोन में ऐप डाउनलोड करनी होगी.
- फिर ऐप को ओपन करें.
- यहां आप अपने जाने वाले स्टेशन और पहुंचने वाले स्टेशन को चुनें.
- इसके बाद आप अपनी यात्रा की तारीख को चुनें.
- इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार सीट चुनें.
- फिर आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.
- आखिर में आपकी टिकट कन्फर्म हो जाएगी.
इस ऐप की मदद से आप टिकट बुक करते हैं तो आपको सारी डिटेल्स आसानी से आपके फोन पर मिल जाती हैं. साथ ही आप इस ऐप की मदद से टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं