Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दो पहिये वाली तो बहुत देख ली अब देखे तीन पहिये वाली अनोखी साईकिल, देखे 12वीं फ़ैल युवक का जुगाड़

By
On:

दो पहिये वाली तो बहुत देख ली अब देखे तीन पहिये वाली अनोखी साईकिल, देखे 12वीं फ़ैल युवक का जुगाड़, आपने कभी तीन टायरों वाली साइकिल के बारे में सुना है? यह एक अद्वितीय और आकर्षक डिजाइन है जो पारंपरिक दो टायरों वाली साइकिल से काफी अलग है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक बन्दे ने साईकिल को मॉडिफाई कर तीन चक्के वाली साईकिल बना दी। आइये देखते है इस वीडियो में…

ये भी पढ़े- घर पर इस तरीके से बनाये गर्मागर्म कांदे भजिये और चाय के साथ ले बारिश का आनंद

भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोग काफी जुगाड़ू और आविष्कारी है। वह कुछ न कुछ आईडिया से कुछ न कुछ बनाने की तैयारी में रहते है। कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक बंदे ने जुगाड़ से 2 सीटर बाइक को 5 सीटर बाइक में कन्वर्ट कर दिया था जिसमे उसने 3 टायर का इस्तेमाल किया था। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमे एक साईकिल को तीन पहिये वाली साईकिल बना दी।

शख्स ने जुगाड़ से बना दी तीन पहिये वाली साईकिल

जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक शख्स ने जुगाड़ की मदद से एक साधारण साईकिल को यूनिक साईकिल बना दी है जिसे बड़े-बड़े इंजीनियर भी फ़ैल रह गए। इस बन्दे ने इस साईकिल में हैंडल की जगह कार वाली स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया और आगे की तरह दो टायर और पीछे एक बड़ा टायर लगाया गया है। यह साईकिल दिखने में काफी यूनिक और आकर्षक नजर आ रही है।

ये भी पढ़े- कपड़े पर लगे जंग के दाग को आसानी से हटाने का देसी उपाय, एक बार इस्तेमाल करके तो देखिये

देखे वीडियो-

तीन टायरों वाली साइकिल के फायदे:

  • अधिक स्थिरता: तीन टायरों के कारण, यह साइकिल दो टायरों वाली साइकिल की तुलना में अधिक स्थिर होती है। इससे खराब सड़कों पर या संतुलन बनाए रखने में कठिनाई होने पर सवारी करना आसान हो जाता है।
  • बेहतर संतुलन: तीन टायरों का वितरण साइकिल को अधिक संतुलित बनाता है, जिससे तेज मोड़ लेना और विभिन्न प्रकार के इलाकों में सवारी करना आसान हो जाता है।
  • अधिक भार वहन क्षमता: तीन टायरों के कारण, यह साइकिल अधिक भार वहन कर सकती है।
  • अनोखा डिजाइन: तीन टायरों वाली साइकिल का डिजाइन बहुत ही आकर्षक और अनोखा होता है, जो इसे अन्य साइकिलों से अलग बनाता है।
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News