रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी लग सकता है जुर्माना, जानें ये जरूरी नियम!, अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं या कभी किसी दोस्त या रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए हैं, तो आपको पता होगा कि बिना टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट के रेलवे स्टेशन जाने पर टीसी आपका चालान काट सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी आपका जुर्माना हो सकता है। आइए जानते हैं रेलवे से जुड़ा हुआ ये जरूरी नियम।
ये भी पढ़े- देसी जुगाड़ का कमाल! देहाती युवक ने कबाड़ के जुगाड़ से बना दी जुगाड़ू ई-बाइक
प्लेटफॉर्म टिकट लेना जरूरी
रेलवे स्टेशन जाने के लिए आपको ट्रेन टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट लेना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से यात्रा नहीं कर रहे हैं, तो आपके लिए प्लेटफॉर्म टिकट लेना बहुत जरूरी है।
प्लेटफॉर्म टिकट बचाता है जुर्माने से
अगर आप प्लेटफॉर्म पर बिना प्लेटफॉर्म टिकट या वैध ट्रेन टिकट के पकड़े जाते हैं, तो आपका चालान काटा जा सकता है।
ये भी पढ़े- प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल! तोड़ डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड
फिर भी लग सकता है जुर्माना
लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लेटफॉर्म टिकट होने के बावजूद भी आपका जुर्माना हो सकता है। जी हां, ये बात बिल्कुल सच है।
सिर्फ 2 घंटे के लिए होता है वैध प्लेटफॉर्म टिकट
दरअसल, प्लेटफॉर्म टिकट सिर्फ 2 घंटे के लिए ही वैध होता है। ऐसे में अगर आप टिकट लेने के 2 घंटे बाद भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
याद रखें ये रेलवे नियम
अगली बार स्टेशन जाने से पहले रेलवे के इन जरूरी नियमों को याद रखें, वरना पकड़े जाने पर आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है।
1 thought on “रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी लग सकता है जुर्माना, जानें ये जरूरी नियम!”
Comments are closed.