Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रिलेशनशिप को लेकर बोलीं योगिता बिहानी – ‘नहीं पता था वो ऐसा करेगा…’

By
On:

मुंबई : अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमान ने एक्ट्रेस योगिता बिहानी के साथ अपने रिश्ते को हाल ही में पब्लिक किया है। इनका रिश्ता अभी शुरुआती दौर में हैं, मगर दोनों ने पब्लिकली इस रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है। जानिए, आर्यमान से अपने रिश्ते को लेकर क्या बोलीं योगिता बिहानी।  

उम्मीद नहीं थी ये बात इतनी जल्दी सामने आएगी

बातचीत में योगिता बिहानी कहती हैं, ‘हां, हम डेटिंग कर रहे हैं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह बात इतनी जल्दी सबके सामने आ जाएगी। यह मेरे लिए भी एक सरप्राइज था। मुझे तो पता भी नहीं था कि आर्यमान हमारे रिश्ते को अनाउंस करने वाला है।’ अर्चना पूरन सिंह बेटे आर्यमान ने हाल ही में अपने व्लॉग चैनल के जरिए योगिता को अपने फैंस से मिलवाया। दाेनों व्लॉग में साथ में घूमते-फिरते नजर आए। डिनर डेट पर दिखे गए। 

शुरुआती फेज में है रिश्ता 

योगिता आगे कहती हैं, ‘हम अभी अपने रिलेशनशिप के शुरुआती दौर में हैं। दोनों इस फेज को एंज्वॉय कर रहे हैं।’ बताते चलें कि योगिता और आर्यमान की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो के दौरान हुई। इस वीडियो में आर्यमान ने गाना गाया है। इसी म्यूजिक वीडियो में योगिता नजर आई थीं। इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं। 

इन फिल्मों से चर्चा में आईं योगिता बिहानी 

फिल्म ‘केरल स्टोरी(2023)’ में योगिता की एक्टिंग काे खूब सराहा गया। इस फिल्म के अलावा वह साल 2020 में ‘एके वर्सेज एके’ में नजर आईं, यह उनकी डेब्यू फिल्म थी। फिल्म ‘विक्रम वेधा(2022)’ में भी योगिता ने एक अहम किरदार निभाया था।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News