Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Year Ender 2025: स्मार्टफोन की दुनिया में आया बड़ा बदलाव

By
On:

Year Ender 2025: साल 2025 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए सिर्फ अपग्रेड का साल नहीं रहा, बल्कि इस साल कंपनियों ने खुलकर नए एक्सपेरिमेंट किए। नतीजा यह हुआ कि बैटरी से लेकर डिजाइन, गेमिंग से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक सब कुछ नया नजर आया। 2025 में जो ट्रेंड शुरू हुए, वे आने वाले सालों में स्मार्टफोन की दिशा और दशा दोनों बदलने वाले हैं। आइए जानते हैं 2025 के पांच सबसे बड़े स्मार्टफोन ट्रेंड।

7000mAh बैटरी बनी नई पहचान

कुछ साल पहले तक 5000mAh बैटरी को काफी माना जाता था, लेकिन 2025 में यह सोच पूरी तरह बदल गई। यूजर्स अब चार्जर लेकर घूमना नहीं चाहते थे। सिलिकॉन कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी की वजह से फोन पतले रहते हुए भी बड़ी बैटरी मिलने लगी। Vivo, Oppo, iQOO, OnePlus और Poco जैसे ब्रांड्स ने 7000mAh या उससे ज्यादा बैटरी वाले फोन लॉन्च किए। अब लंबी बैटरी लाइफ लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत बन चुकी है।

छोटे स्मार्टफोन की शानदार वापसी

बीते कुछ सालों में फोन इतने बड़े हो गए थे कि एक हाथ से चलाना मुश्किल हो गया था। 2025 में यूजर्स ने साफ संदेश दिया कि उन्हें कॉम्पैक्ट और हल्के फोन चाहिए। कंपनियों ने भी इस बात को समझा और छोटे साइज के फ्लैगशिप फोन वापस लाए। OnePlus, Vivo, Samsung और Apple जैसे ब्रांड्स ने दिखा दिया कि छोटा फोन भी पावरफुल हो सकता है।

गेमिंग फोन हुए आम यूजर्स के लिए

2025 में मोबाइल गेमिंग ने जबरदस्त उछाल लिया, खासकर भारत में। अब गेमिंग फीचर्स सिर्फ खास फोन तक सीमित नहीं रहे। बेहतर कूलिंग सिस्टम, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, शोल्डर ट्रिगर और दमदार प्रोसेसर आम स्मार्टफोन में भी दिखने लगे। यहां तक कि Apple ने भी अपने प्रीमियम मॉडल्स में गेमिंग पर खास ध्यान दिया।

AI सिर्फ दिखावा नहीं रहा

अगर 2024 AI का शोर था, तो 2025 AI का असली इस्तेमाल साबित हुआ। अब AI सिर्फ फीचर लिस्ट में नहीं, बल्कि रोजमर्रा के कामों में मदद करने लगा। कॉल के दौरान लाइव ट्रांसलेशन, मीटिंग का सार, स्मार्ट फोटो एडिटिंग और खुद काम करने वाला AI सिस्टम आम हो गया। Google और Samsung ने इस रेस में बढ़त बनाई, जबकि Apple से 2026 में बड़े धमाके की उम्मीद है।

Read Also:Anushka Sharma: सादगी की मिसाल बनीं अनुष्का शर्मा, प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचीं

फ्लैगशिप फोन हुए और महंगे

2025 का एक कड़वा सच यह भी रहा कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन पहले से कहीं ज्यादा महंगे हो गए। कई ब्रांड्स ने कीमतों में सीधा 15 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया। अब प्रीमियम फोन लेना हर किसी के बस की बात नहीं रही। आने वाले समय में यह ट्रेंड और तेज हो सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News