Search E-Paper WhatsApp

Ye 2 note aapko dila sakte hain lakhon : अगर आपके पास है ये 20 के नोट तो ऐसे कमाए लाखों

By
On:

आज के समय मे हर कोई जल्दी से जल्दी पैसे कमाना चाहते है, कई बार हमारे आस पास या हमारे घर मे ऐसी चीज़ें होती हैँ जिन्हे हम अनदेखा कर देते है। जैसे पुरानी चीज़े जिनकी आज के समय मे काफी कीमत हो सकती है क्यूंकि कई लोगों को पुरानी चीज़ें इक्कठा करने का शौक होता है। वैसे कई लोग नोट जमा करने का शौक भी रखते है जैसे कोई सीरीज या फिर कुछ अलग चीज।

पुराने नोट को अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में ऊंची-ऊंची कीमतों पर खरीदा जा रहा है। अगर आपके पास गुलाबी रंग का 20 रुपये का नोट रखा है तो फिर लखपति बनने का यह सबसे बढ़िया मौका है, जिसे आप आसानी से भुना सकते हैं। इतना ही नहीं 20 रुपये के नोट के बदले आपको 3 लाख रुपये कमाने का मौका मिल रहा है। इस हिसाब से अगर आपके पास 20 के दो नोट हैं तो 6 लाख रुपये फटाफट कमा सकते हैं, जिसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं।

जानिए नोट की खूबियां

इस्लाम में 786 अंक का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है। मुस्लिम आबादी इसे बहुत पवित्र मानती है। हालांकि, 786 को लेकर अलग-अलग धर्म विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। 786 नंबर को सिर्फ मुस्लिम ही नहीं सभी जाती-समुदाय के लोग लकी मानते हैं

आप इन्हे ई-बे पर आसानी से बेचा जा सकता है। यह वेबसाइट पुराने नोटों या सिक्कों को बेचने के लिए है। वहीं, धर्म और डेस्टिनी में भरोसा रखने वाले लोगों की कमी नहीं है। दूसरी ओर एंटिक चीजों को सहेजने वाले भी बहुत सारे लोग हैं।

यहां करें नोट की बिक्री

नोट को बेचने के लिए सबसे पहले www.ebay.com पर क्लिक जाएं।

अब होम पेज पर रजिस्टर करें।खुद को ‘सेलर’ के तौर पर रजिस्टर करें।

अपने नोट की एक साफ फोटो लें और इसे साइट पर अपलोड करें।फिर, Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के शौकीन हैं और इस प्लेटफॉर्म को यूज करते हैं।

अब जो लोग इस एंटिक नोट को खरीदने में रुचि रखते हैं वो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे।

यहां आप इन लोगों से संपर्क कर अपने नोट के लिए मोल-भाव कर सकते हैं।इसके बाद, सही कीमत मिलने पर आप अपने नोट को बेच सकते हैं।

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News