शानदार माइलेज और स्टाइलिश लुक के साथ Activa को कड़ी टक्कर दे रही Yamaha की धांसू स्कूटर

शानदार माइलेज और स्टाइलिश लुक के साथ Activa को कड़ी टक्कर दे रही Yamaha की धांसू स्कूटर। Yamaha Razor 125 Fi हाइब्रिड भारतीय बाजार में धूम मचा रहा है. अप्रैल 2024 में ही इस स्कूटर की करीब 14,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं. यामाहा की अप्रैल महीने की टॉप 3 बिक्री में रेज़र स्कूटर, FZ बाइक और MT 15 बाइक शामिल रहीं.

ये भी पढ़े- 160cc सेगमेंट में लोकप्रिय बनी Honda की ये धांसू बाइक, ब्रांडेड फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ कीमत भी कम…

Yamaha Razor 125: दमदार इंजन और शानदार माइलेज

Yamaha Razor 125 Fi हाइब्रिड में आपको 125cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 6500rpm पर 8.2PS की पावर और 5000rpm पर 10.3Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर का वजन 99 किलो है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है.

इस स्कूटर की सबसे खास बात है इसकी बढ़िया माइलेज. रेज़र 125 Fi हाइब्रिड 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जो ग्राहकों को अपनी ओर खींचने का एक बड़ा कारण है.

Yamaha Razor 125 स्मार्ट फीचर्स से लैस

यामाहा रेज़र 125 Fi हाइब्रिड में आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ हैलोजन हेडलाइट मिलती है. वहीं इसके डिस्क वेरिएंट में आपको LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है. इस कंसोल पर आपको कॉल, SMS और ईमेल अलर्ट जैसी चीज़ें देखने को मिलती हैं. स्कूटर के फ्रंट में ब्राइट LED हेडलाइट दी गई है. साथ ही स्कूटर में Wi-Connect ऐप की कनेक्टिविटी भी मिलती है.

ये भी पढ़े- Yamaha ने लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल, लम्बी रेंज और पावर के साथ शानदार फीचर्स का तड़का

Yamaha Razor 125 की कीमत

अगर कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इस स्कूटर का ड्रम वेरिएंट मेटैलिक ब्लैक, सियान ब्लू और मैट रेड कलरों में आता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,030 रुपये है. वहीं इसका डिस्क वेरिएंट सियान ब्लू, मैट रेड और मेटैलिक ब्लैक कलरों में उपलब्ध है जिसकी कीमत 91 से 95 हजार रुपये एक्स-शोरूम के बीच है