Yamaha RX100 के इंतज़ार में लड़को की सुखी जान, कंपनी की तरफ से आया बड़ा अपडेट,

By
Last updated:
Follow Us

Yamaha RX100: कई कंपनियों ने अपने लीजेंडरी बाइक्स को दोबारा से लांच करने का फैसला किया है। इस में सबसे ऊपर Yamaha RX100 का नाम शामिल है। इस बाइक में 80 और 90 के दशक में भारतीय सड़कों पर तूफान मचा रखा था। जैसे आज के समय रॉयल इनफील्ड का क्रेज है। वैसे ही उस समय Yamaha RX100 को खरीदने के लिए शोरूम के बाहर लाइन लगती थी। बजट में दमदार पावर देने वाली यह बाइक आज कई सेलिब्रिटी के गैरेज का हिस्सा बनी हुई है। जबसे यामहा ने इसे दोबारा से लांच करने का फैसला किया है तब से लोग इसके लांच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है। आज हम इस बाइक की डिटेल में चर्चा करने वाले हैं।

यह भी पढ़े – Viral Video – सचिन की पड़ोसन का लप्पू और झींगुर वाला वीडियो हुआ वायरल, दिल खोलकर खोली पोल,

कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि बहुत ही जल्दी RX 100 को लांच किया जा सकता है। इस पर कंपनी ने काम शुरू भी कर दिया है और बहुत ही जल्द इसका प्रोडक्शन कंप्लीट हो जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बाइक को लिमिटेड एडिशन के तौर पर लांच किया जाएगा। जब यह पहली बार लॉन्च हुई थी तो इसमें 100 सीसी का इंजन मिलता था। लेकिन अब की बार इसके इंजन को बदल जाएगा।

अबकी बार इसमें कम से कम 200 सीसी का इंजन मिलने वाला है। अगर कंपनी ने इसे कम पावर के साथ लांच किया तो इस बाइक की इमेज पूरी तरीके से खराब हो जाएगी। इस इंजन के साथ पांच से छह स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा जाएगा। इसमें डिजिटल डिसप्ले को शामिल किया जाएग। इस डिस्प्ले पर आपको ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, नेविगेशन, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर, ट्रिपमीटर और साइड इंडिकेटर की जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़े – Xiaomi Mix Fold 3 – सैमसंग और ओप्पो की नींद उड़ाने आया Xiaomi का ये धसू फोल्डर फ़ोन, जानिए फीचर्स,

जब पहली बार यामाहा RX100 को लांच किया गया था उस समय इसमें कोई भी फीचर देखने को नहीं मिलता था। यह वह दौर था जब बाइक को बहुत ही रफ बनाया जाता था। लेकिन अब जमाना बदल चुका है। अब Yamaha RX100के फीचर्स भी बहुत ही ज्यादा एडवांस हो जाएंगे। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस पर किसी भी प्रकार की जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन इसकी कीमत 1.60 लाख रुपए हो सकती है।

Leave a Comment