Yamaha R15 V4 Dark Knight – मार्केट में आया इस बाइक का नया वर्जन, मिलेगा पॉवरफुल इंजन 

By
On:
Follow Us

यामाहा की ये बाइक देगी Pulsar और Apache को कड़ी टक्कर 

Yamaha R15 V4 Dark Knightआज का ये दौर नए ज़माने का है जहाँ लोग स्पोर्ट्स बाइक चलाना ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे में चुनिंदा कंपनियां ही है जो स्पोर्ट्स बाइक के प्लेटफार्म पर काम करती हैं। ऐसे में आपके दिमाग में आएगा की हम पल्सर और अपाचे जैसी बाइक की बात कर रहे हैं लेकिन यहाँ हम बात कर रहे हैं यामाहा की बाइक के नए वर्जन की जो की है 

Yamaha R15 V4 Dark Knight 

दरअसल यामाहा ने अपनी पॉपुलर बाइक YZF-R15 V4 का एक नया एडिशन लॉन्च किया है. इसे ‘डार्क नाइट’ एडिशन नाम दिया गया है. कंपनी की इस बाइक को स्टाइलिश लुक दिया गया है. बाइक की कीमत 1.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस तरह ‘डार्क नाइट’ एडिशन इस बाइक के मैटेलिक रेड वेरिएंट की तुलना में सिर्फ 1,000 रुपये अधिक महंगा और रेसिंग ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट वेरिएंट की तुलना में 4,000 रुपये किफायती है.

शानदार लुक्स | Yamaha R15 V4 Dark Knight 

डार्क नाइट एडिशन में मैट ब्लैक पेंट स्कीम के साथ कॉन्ट्रास्टिंग गोल्डन एलिमेंट्स के साथ गोल्डन एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. FZ-S के साथ ‘डार्क नाइट’ कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है. कुल मिलाकर, नई पेंट स्कीम के अलावा R15 V4 मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं।(Khabarwani) 

पावरफुल इंजन 

इस बाइक में 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 10,000 आरपीएम पर अधिकतम 18.4 पीएस की पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन असिस्ट एंड स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स मिलता है, साथ ही पीछे एक लिंक्ड-टाइप मोनोशॉक मिलता है।

दमदार फीचर्स | Yamaha R15 V4 Dark Knight 

R15 V4 के साथ मिलने वाले फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड्स (ट्रैक, स्ट्रीट) शामिल हैं. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 282 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220 मिमी डिस्क के साथ डुअल-चैनल एबीएस मिलता है. इसका मुकाबला TVS Apacha, KTM RC 200, Bajaj Pulsar RS200 जैसी मोटरसाइकिलों के साथ रहता है.(Khabarwani)

Yamaha R15 V4 Dark Knight एडिशन में फीचर्स के तौर पर साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, ट्रैक्शन कंट्रोल, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। वहीं ट्रैक, स्ट्रीट राइडिंग मोड्स भी इसमें दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 282 MM के डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220 MM के डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS आता है।

Source – Internet 

Leave a Comment