Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

यह है विश्व की सबसे महंगी गाय,गाय की कीमत सुनकर फटी रह जाएगी आंखें,भारत से है इसका खास कनेक्शन

By
On:

दुनिया में कई पालतू जानवर है लेकिन गाय की जगह कुछ अलग ही होती है. गाय को भगवान का रूप माना जाता है और हिंदू धर्म में गाय के सभी नस्लों का बेहद महत्व बताया गया है. धर्म शास्त्रों में भी गायों का विशेष महत्व है और गायों की पूजा की जाती है.

यह है विश्व की सबसे महंगी गाय,गाय की कीमत सुनकर फटी रह जाएगी आंखें,भारत से है इसका खास कनेक्शन

Also Read:Betul News – दुकान में लगी आग हुआ धमाका,लाखो का नुकसान

वैसे तो देश दुनिया में कई तरह की गायों की नस्लें होती है लेकिन कुछ गायों की ऐसी भी नसले होती है जिसकी विशेष महत्व होती है. आपने सुना होगा कि गाय ₹5000000 तक मिलती है लेकिन क्या आपने सुना है किसी गाय की कीमत ₹340000000 तक भी हो सकती है.

जी हां सही सुना आपने एक ऐसे ही नस्ल है जिसका नाम नेल्लोर नस्ल है और यह नस्ल आंध्र प्रदेश की है जिसे विश्व में अब काफी महत्व दिया जाने लगा.ब्राजील में एक गाय इस समय चर्चा में बना हुआ है जिसकी कीमत विश्व की सभी गायों से ज्यादा है और इस गाय को खरीदने की कीमत में आप आलीशान बंगला गाड़ी सब कुछ खरीद सकते हैं.

यह गाय नेल्लोर नस्ल की है और साढ़े चार साल की है. नेल्लोर नस्ल की साढ़े चार साल की गाय वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोविस दुनिया की सबसे महंगी गाय है. आपको बता दें इस प्रजाति की सैकड़ों गाय ब्राजील में पाई जाती है और इस गाय की कीमत ₹340000000 तक होती है.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News