Xiaomi MIX Fold 3 – इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने यूजर्स को MIX Fold 3 का तोहफा दे दिया है। कंपनी ने MIX Fold 3 लॉन्च कर दिया है। MIX Fold 3 स्मार्टफोन को कंपनी ने सबसे पतले फोल्डेबल फोन के रूप में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि फोन को कम से कम 5 लाख फोल्ड के साथ टेस्ट किया गया है।
यह भी पढ़े – OnePlus 11 5G – अब 15 हज़ार की भारी छूट पर घर लाये यह धांसू स्मार्टफोन, आया बंपर ऑफर,
Xiaomi MIX Fold 3 के स्पेसिफिकेशन्स
-मेन स्क्रीन: 8.03 इंच,120Hz रिफ्रेश रेट, 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision
-कवर स्क्रीन: 6.56 इंच 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision, Gorilla Glass Victus 2
-प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 2
-कैमरा: 50MP + 12MP अल्ट्रा वाइड + 10MP टेलीफोटो + 10MP पेरिस्कोप, 20MP सेल्फी कैमरा
-बैटरी: 4,800mAh, 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग
Samsung Galaxy Z Fold 5 से पतला है शाओमी का फोन
शाओमी ने अपने नए फोल्डेबल फोन को 255 ग्राम वजन और फोल्ड करने पर 9.8mm और अनफोल्ड करने पर 4.93mm की थिकनेस के साथ पेश किया है। MIX Fold 3 को सैमसंग के हाल ही पेश हुए फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 5 से पतला डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़े – PM Modi अगले महीने करेंगे विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, जानिए क्या होगी इस योजना की खासियत?
Xiaomi MIX Fold 3 की कीमत
शाओमी ने Xiaomi MIX Fold 3 को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। दो कलर ऑप्शन गोल्ड और ब्लैक को ग्लास बैक के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर composite fibre back के साथ भी ब्लैक कलर मॉडल को खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने फोन के तीन वेरिएंट पेश किए हैं। इन तीन वेरिएंट की अलग-अलग कीमत रखी गई है।
Xiaomi MIX Fold 3 के वेरिएंट्स की कीमत
-12GB + 256GB RMB 8,999 (1,03,100 रुपये )
-16GB + 512GB RMB 9,999 ( 1,15,102 रुपये )
-16GB + 1TB RMB 10,999 (1,26,613 रुपये )
यह भी पढ़े – कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर Supreme Court का बड़ा फैसला, ट्रस्ट ने किया ये दावा