Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

फोटोग्राफी के दीवानों के लिए खुशखबरी! आज Xiaomi लांच कर रहा है धमाकेदार स्मार्टफोन, जाने कीमत से लेकर सब कुछ…

By
On:

फोटोग्राफी के दीवानों के लिए खुशखबरी! आज Xiaomi लांच कर रहा है धमाकेदार स्मार्टफोन, जाने कीमत से लेकर सब कुछ…, आज यानी 12 जून को दोपहर 12 बजे शाओमी एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. ये खासकर फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बनाया गया है. यही वजह है कि कंपनी ने इस फोन में बेहतरीन कैमरा देने के लिए लीका के साथ पार्टनरशिप की है. फोन में उसी कैमरा ब्रांड के सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही कई खास कैमरा फीचर्स भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़े- Viral Video: ट्रेन के इंजन पर बैठकर सफर करते नजर आये लोग! जरा सी चूक ले सकती है पैसेंजर्स की जान

Xiaomi 14 Civi 5G Smartphone: Leca कैमरा से लैस

कुछ समय से शाओमी 14 Civi को लॉन्च करने की खबरें आ रही थीं. आज आखिरकार ये इंतजार खत्म हो जाएगा. ये कंपनी की Civi सीरीज का पहला फोन होगा. लीका ब्रांडेड सेंसर वाले फ्लैगशिप कैमरे के साथ ये फोन आज लॉन्च हो रहा है.

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये स्मार्टफोन शाओमी इंडिया की वेबसाइट के साथ-साथ Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा.

Xiaomi 14 Civi 5G Smartphone: खास फीचर्स से भरपूर

जैसा कि बताया गया है, ये फोन खासकर फोटोग्राफी के दीवाने यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसीलिए कंपनी ने लीका के साथ पार्टनरशिप कर शानदार कैमरा सेटअप दिया है. फोन में कई खास कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे.

आज लॉन्च होने वाले इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़े- दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों ने भोजपुरी गाने पर किया जबरदस्त डांस! वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

Xiaomi 14 Civi 5G Smartphone: संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • Xiaomi 14 Civi 5G Smartphone में 32MP का डुअल सेल्फी AI कैमरा होने की पुष्टि हो चुकी है, जो खुद-ब-खुद अल्ट्रा वाइड मोड में स्विच कर सकता है. कंपनी ने फोन के शैडो ब्लैक कलर वेरिएंट की भी पुष्टि की है. इसके अलावा क्रूज ब्लू और मैच ग्रीन कलर ऑप्शन भी मिलेंगे.
  • आने वाला Xiaomi 14 Civi 5G Smartphone क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है. इसमें 12GB तक की LPPDDR5x रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है.
  • Xiaomi 14 Civi 5G Smartphone में 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन होने की उम्मीद है, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5k होगा और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले हो सकती है जो कि प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आ सकती है.
  • पीछे की तरफ, फोन में 50MP का मेन कैमरा लीका सुमिलक्स लेंस के साथ हो सकता है, जिसे 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP 2x टेलीफोटो कैमरा के साथ पेयर किया जा सकता है.
  • Xiaomi 14 Civi 5G Smartphone 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी द्वारा समर्थित होगा. ये फोन कंपनी के अपने हाइपरओएस पर चलेगा जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा. उम्मीद है कि शाओमी 14 Civi में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, हाई-रेज ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे अन्य फीचर्स भी होंगे.

Xiaomi 14 Civi 5G Smartphone: संभावित कीमत

आधिकारिक कीमत का ऐलान कल शाओमी द्वारा किया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि शाओमी 14 Civi की कीमत लगभग 40,000 रुपये के आसपास हो

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News