iPhone को मजा चखाने Xiaomi ने लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन! ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ देखे कीमत और फीचर्स, टेक दिग्गज शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 14 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें कंपनी ने 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. बता दें कि कंपनी इस डिवाइस को पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च कर चुकी थी. आइए जानते हैं इसकी जानकारी.
ये भी पढ़े- डिजिटल पेमेंट के जमाने में Google Pay से पैसा कमाने का आसान तरीका! जाने कैसे?
चीन से भारत, लेकिन…
दरअसल, शाओमी ने चीन में इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra लॉन्च किए थे. लेकिन भारत में कंपनी ने थोड़ा अलग रणनीति अपनाई है. यहां कंपनी ने सिर्फ दो ही स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इस लेख में हम बात कर रहे हैं Xiaomi 14 के बारे में.
ये फोन भले ही महंगा है, लेकिन दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको फ्लैगशिप ग्रेड कैमरा और अन्य स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी विस्तार से जानकारी.
दमदार फीचर्स वाला Xiaomi 14 5G Smartphone भारत में हुआ लॉन्च
Xiaomi 14 को भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 12GB RAM और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन है. इसकी कीमत 70 हजार रुपये रखी गई है. Xiaomi 14 की बिक्री भारत में 11 मार्च से शुरू हो जाएगी और इसे Amazon India और Xiaomi की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
Xiaomi 14 5G Smartphone है धांसू स्पेसिफिकेशन्स से लैस
Xiaomi ने इस फोन को चीन में पिछले साल लॉन्च किया था. ये हैंडसेट 6.36 इंच के LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन दी गई है. ब्रांड ने बैक साइड पर भी ग्लास का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़े- चलती ट्रेन में खिड़की से हाथ डालकर मोबाइल उड़ाकर ले गया चोर! कैमरे में कैद हुआ वीडियो
Xiaomi 14 स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर काम करता है. इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है.
Xiaomi 14 5G Smartphone में 32MP का सेल्फी कैमरा और दमदार बैटरी
फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस 4610mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी है.
Xiaomi 14 5G Smartphone की क्या है कीमत?
जैसा कि हमने बताया कंपनी ने Xiaomi 14 को कई कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को 69,999 रुपये में लॉन्च किया है. वहीं शाओमी 14 अल्ट्रा को कंपनी ने भारत में 99,999 रुपये में लॉन्च किया है. यूजर्स Xiaomi 14 को 11 मार्च से खरीद सकेंगे. ये फोन Amazon, Flipkart और Mi.com सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.