Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

X (ट्विटर) हुआ ठप, GROK ने भी किया निराश

By
On:

शुक्रवार रात को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) अचानक ठप हो गया, जिससे लाखों यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सिर्फ X ही नहीं, बल्कि एलन मस्क का AI चैटबॉट GROK भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। यूजर्स पोस्ट करने, फीड देखने और अकाउंट एक्सेस करने में दिक्कत महसूस करते रहे। देखते ही देखते यह मुद्दा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा।

भारत समेत कई देशों में दिखी समस्या

X डाउन होने की शिकायतें सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों से सामने आईं। यूजर्स ने बताया कि वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों ही सही तरह से लोड नहीं हो रहे थे। कई लोगों को खाली स्क्रीन दिखी तो कुछ को Cloudflare एरर पेज नजर आया। खास बात यह रही कि लंबे समय तक इंतजार के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे लोगों की झुंझलाहट और बढ़ गई।

पोस्ट करने और रिस्पॉन्स में आई दिक्कत

कई यूजर्स ने शिकायत की कि X पर पोस्ट करने में बार-बार एरर आ रहा था। कुछ लोगों के पोस्ट अपलोड ही नहीं हो पा रहे थे, तो कुछ के पोस्ट दिख ही नहीं रहे थे। वेबसाइट कई बार फ्रीज हो जा रही थी और रिफ्रेश करने पर भी कोई फायदा नहीं मिल रहा था। इससे कंटेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल यूजर्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

Down Detector पर बढ़ीं शिकायतें

टेक्निकल समस्याओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Down Detector पर X डाउन होने की रिपोर्ट्स में अचानक उछाल देखा गया। खासकर ब्रिटेन में दोपहर करीब 3 बजे सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। ग्राफ तेजी से ऊपर गया, जिससे साफ पता चलता है कि यह दिक्कत सिर्फ कुछ लोगों तक सीमित नहीं थी, बल्कि ग्लोबल लेवल पर असर डाल रही थी।

पहले भी हो चुका है ऐसा, कंपनी की चुप्पी

यह पहली बार नहीं है जब X इस तरह डाउन हुआ हो। पिछले हफ्ते भी प्लेटफॉर्म में तकनीकी खराबी देखी गई थी। उस समय साइट खुल तो रही थी, लेकिन पोस्ट गायब थे। इस बार मामला और गंभीर रहा क्योंकि पूरी सर्विस ही बाधित हो गई। हैरानी की बात यह है कि X की तरफ से अब तक इस समस्या की कोई आधिकारिक वजह या बयान सामने नहीं आया है।

GROK यूजर्स को भी झेलनी पड़ी परेशानी

X के साथ-साथ एलन मस्क का AI चैटबॉट GROK भी इस दौरान ठीक से काम नहीं कर रहा था। कई यूजर्स ने बताया कि चैटबॉट रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा या बार-बार एरर दिखा रहा है। हाल के दिनों में GROK को लेकर पहले से ही आलोचनाएं चल रही थीं, ऐसे में यह तकनीकी दिक्कत कंपनी के लिए और परेशानी बढ़ा सकती है।

Read Also:Realme 10000mAh Battery Phone: खुशखबरी रियलमी यूजर्स के लिए

यूजर्स में बढ़ी नाराजगी

लगातार हो रही तकनीकी गड़बड़ियों से X यूजर्स में नाराजगी साफ नजर आ रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर बार-बार ऐसी समस्याएं क्यों आ रही हैं। अब सबकी नजर X की टीम पर टिकी है कि वह कब तक इस समस्या को पूरी तरह ठीक करती है और यूजर्स को राहत देती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News