Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

WWE Clash in Paris: जॉन सीना को लोगन पॉल ने दी खुली चुनौती

By
On:

WWE Clash in Paris: जॉन सीना को लोगन पॉल ने दी खुली चुनौती,WWE का सबसे बड़ा इवेंट Clash in Paris 2025 को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं। यह मुकाबला पेरिस, फ्रांस में 31 अगस्त को होने जा रहा है। इस इवेंट की सबसे खास बात यह है कि सोशल मीडिया स्टार और WWE सुपरस्टार लोगन पॉल दिग्गज रेसलर जॉन सीना के खिलाफ रिंग में उतरने वाले हैं। फैन्स के लिए यह भिड़ंत बेहद रोमांचक साबित होगी।

लोगन पॉल का जॉन सीना को धमकी भरा बयान

लोगन पॉल ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट Impulsive पर जॉन सीना को सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वह सीना को हराकर यह साबित करेंगे कि वह WWE में टिकने के काबिल हैं। लोगन ने कहा – “जॉन सीना, मैं 31 अगस्त को पेरिस में तुम्हें हराऊंगा। मैंने तुमसे जो सीखा है, उसी का इस्तेमाल तुम्हारे खिलाफ करूंगा। यह मौका मुझे पूरी दुनिया के सामने फ्रांस में मिलेगा और मैं दिखाऊंगा कि मैं यहां का हकदार हूं।”

लोगन पॉल का कहना है कि यह उनका WWE में केवल चौथा साल है, लेकिन वह किसी भी हालत में पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने सीना को सावधान रहने की चेतावनी दी और कहा कि इस बार नतीजा पूरी दुनिया देखेगी।

जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर

जॉन सीना इस समय अपने रिटायरमेंट टूर पर हैं, जिसकी शुरुआत जनवरी 2025 में हुई थी। दिसंबर तक वह अपने करियर को अलविदा कह देंगे। सीना ने हाल ही में SummerSlam 2025 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवाई थी। अब वह फेस टर्न लेकर अलग-अलग रेसलरों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़िए:द्रंग-पनापर स्कीम जल्द होगी पूरी, परमार बुलाएं तो सही: अग्रिहोत्री

सीना अपने अंतिम वर्ष में दिग्गजों जैसे सीएम पंक और रैंडी ऑर्टन के साथ भी रिंग साझा कर चुके हैं। अब Clash in Paris में उनका सामना लोगन पॉल जैसे नए स्टार से होगा। यह मैच उनके करियर के आखिरी बड़े मुकाबलों में से एक माना जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “WWE Clash in Paris: जॉन सीना को लोगन पॉल ने दी खुली चुनौती”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News