महज 95,000 रुपये में लांच हुई दुनिया की पहली CNG बाइक, स्मार्ट फीचर्स के साथ 100kmpl माइलेज का दावा, देश में Bajaj ने लांच की देश की पहली CNG बाइक जिसका नाम Bajaj Freedom 125 रखा गया है। इसे कंपनी ने 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपए है। इसे CNG के साथ पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़े- पेट्रोल कार के मुकाबले CNG कार क्यों देती है ज्यादा माइलेज? जाने
Bajaj Freedom 125 CNG में मिलता है धांसू इंजन
Bajaj Freedom 125 CNG में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दिया गया है जो कि 9.5 PS पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।
Bajaj Freedom 125 CNG के 3 वैरिएंट की कीमत?
Bajaj Freedom 125 CNG में आपको 3 वैरिएंट देखने को मिल जाते है इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।
ये भी पढ़े- साधारण पेट्रोल और पावर पेट्रोल में क्या है अंतर? क्या माइलेज में आता है फर्क, जाने
Bajaj Freedom 125 CNG के स्मार्ट है फीचर्स
Bajaj Freedom 125 CNG के फीचर्स की बात करे तो इसमें मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिज़ाइन लैंग्वेज, फुली LED हेडलाइट और टेललाइट, हैलोजन इंडिकेटर्स, मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए है।
1 thought on “महज 95,000 रुपये में लांच हुई दुनिया की पहली CNG बाइक, स्मार्ट फीचर्स के साथ 100kmpl माइलेज का दावा”
Comments are closed.