बिना हारे ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी इंडिया
World Champion India – भारत 17 साल बाद टी-20 का वल्र्ड चैम्पियन बन गया है। खिताब पर कब्जा करने वाले रोहित सबसे उम्र दराज कैप्टन है। उन्होंने यह खिताब 37 साल 60 दिन की उम्र में हासिल किया है। टी-20 का वल्र्ड जीतने पर देश भर में क्रिकेट प्रेमियों और खिलाडिय़ों ने खुशियां मनाते हुए आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया।
7 रन से जीता मुकाबला | World Champion India
- ये खबर भी पढ़िए : – Optical Illusion : शकुनि मामा वाला दिमाग भी लगा लो तो भी नहीं ढूंढ पाएंगे सीधा 24
भारत ने टी-20 वल्र्ड कप जीत लिया है। शनिवार रात फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। बारबडोस में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं, 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
वल्र्डकप में अजेय रहा भारत
भारत अजेय रहते हुए टी-20 वल्र्ड कप जीतने वाली पहली टीम बनी। टीम ने फाइनल से पहले अजेय रही साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। टीम इंडिया बाद में गेंदबाजी करते हुए दूसरी बार टी-20 वल्र्ड चैंपियन बनी है। टी-20 वल्र्ड कप में तीसरी बार किसी टीम ने स्कोर डिफेंड करते हुए फाइनल जीता है। भारत ने 2007 और वेस्टइंडीज ने 2012 में बाद में गेंदबाजी करके फाइनल जीता है।
यह हासिल हुई उपलब्धियाँ | World Champion India
जसप्रीत बुमराह आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। रोहित शर्मा टी-20 वल्र्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने हैं। उन्होंने 37 साल 60 दिन की उम्र में खिताब जीता।टीम इंडिया 2 वनडे वल्र्ड कप, 2 टी-20 वल्र्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी है। इंडिया दो बार टी-20 वल्र्ड कप जीतने वाली तीसरी टीम बनी है। भारतीय टीम ने 2007 में पहला खिताब जीता था। इससे पहले वेस्ट इंडीज (2012, 2016) और इंग्लैंड (2010, 2022) भी ऐसा कर चुके हैं।
न्यू बैतूल स्कूल ग्राऊंड पर मना जश्र
टी-20 वल्र्ड कप जीतने पर क्रिकेट प्रेमी जमकर झूमे
बैतूल। टी-20 वल्र्ड कप में फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच हुआ। इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए न्यू बैतूल स्कूल ग्राऊंड पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी जहां पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने फाइनल मुकाबले का आनंद लिया। जैसे ही भारत फाइनल मैच जीता वैसे क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वहीं पर जश्र मनाना शुरू हो गया। क्रिकेट प्रेमी जमकर नाचे और आतिशबाजी चलाई गई।
इसके बाद खुशी का इजहार करने के लिए बैंडबाजे के साथ क्रिकेट प्रेमियों का जुलूस न्यू बैतूल स्कूल ग्राऊंड से लल्ली चौक तक पहुंचा। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि बहुत ही रोमांचकारी मैच था। और भारत को जीत दिलाने में रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या सहित टीम के सभी खिलाडिय़ों का बड़ा योगदान रहा।
खासतौर पर सूर्यकुमार यादव के द्वारा बाऊंड्री के पास लिए गए कैच काफी सराहना की जा रही है क्योंकि दक्षिण आफ्रिका जीत की ओर बढ़ रही थी। और इस कैच ने मैच का रूख ही मोडक़र रख दिया और भारत जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। इसके बाद टाइट फिल्डिंग की वजह से भारत ने दक्षिण आफ्रिका को 7 रनों से हराकर टी-20 वल्र्ड कप का चैम्पियन बन गया।
- ये खबर भी पढ़िए : – Tiger Fish Ka Video : पानी से बाहर आकर टाइगर फिश ने बना लिया चिड़िया को शिकार
1 thought on “World Champion India : 17 साल बाद भारत बना टी-20 का वल्र्ड चैम्पियन”
Comments are closed.