Bhopal से आकर बैतूल में लाखों की चोरी: 8 मिनट में उड़ाया था 900 किलो तार, दो चोर गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

पुलिस कर रही पूछताछ, हो सकते बड़े खुलासे

बैतूल। नगर के इटारसी रोड स्थित एक वाईडिंग दुकान में महज 8 मिनटों भीतर ही लाखों रुपए की चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

पुलिस ने बताया कि इटारसी रोड स्थित शिवशक्ति इंजीनियरिंग वर्कशाप में सवा महीने पहले महज 8 मिनट के भीतर ही लाखों रुपए के तांबे के तार सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस चोरों की लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस टीम ने इस चोरी के आरोपी एम खान (40) एवं नईम अली (32) निवासी भोपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों चोरों ने शिवशक्ति इंजीनियरिंग में चोरी करना कबूल किया है। इन चोरों से और भी चोरी का खुलासा होने की पुलिस को उम्मीद है। चोरों ने शिवशक्ति इंजीनियरिंग से करीब 9 सौ किलोग्राम के मोटर बाइंडिंग के तार ले गए। जिसकी रिपोर्ट दुकान संचालक राजेश सिमैया ने दर्ज कराई थी।

Leave a Comment