Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

डीएलआई योजना और सेमीकंडक्टर मिशन पर काम तेज़, पीएम बोले- भारत बनेगा टेक हब

By
On:

व्यापार: केंद्र सरकार भारत सेमीकंडक्टर मिशन और डिजाइन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के अगले चरण पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार इसके बारे में बताया। सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि डिजिटल बुनियादी ढांचे का आधार महत्वपूर्ण खनिज हैं और देश ने महत्वपूर्ण खनिज मिशन पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुर्लभ पृथ्वी खनिजों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीएम मोदी ने कहा, "हम भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अगले चरण पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत में बनी सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी। मोदी ने कहा, "सरकार नई डीएलआई (डिजाइन-लिंक्ड इंसेंटिव) योजना को विस्तृत आकार देने जा रही है।"

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News