Search E-Paper WhatsApp

जल जीवन मिशन के तहत अधूरा छोड़ा गया काम, 25 लाख की सामग्री का हिसाब नहीं

By
On:

कंस्ट्रक्शन कंपनी मेसर्स आर्या के अधीन जल जीवन मिशन योजना के तहत जल-नल कनेक्शन के काम में ठेकेदारी ली थी, लेकिन काम अधूरा छोड़कर करीब 25 लाख रुपए की सामग्री का कोई हिसाब-किताब नहीं किया।

 घरघोड़ा पुलिस ने अमानत में खयानत के गंभीर मामले में सक्ती जिले के शकील अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी ने कंस्ट्रक्शन कंपनी मेसर्स आर्या के अधीन जल जीवन मिशन योजना के तहत जल-नल कनेक्शन के काम में ठेकेदारी ली थी, लेकिन काम अधूरा छोड़कर करीब 25 लाख रुपए की सामग्री का कोई हिसाब-किताब नहीं किया।

घटना को लेकर 28 मार्च को मेसर्स आर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी रायगढ़ के एकाउंटेंट मिथलेश कुमार पटेल ने थाना घरघोड़ा में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार कंपनी ने तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक में जल जीवन मिशन योजना के तहत जल-नल आपूर्ति का कार्यादेश लिया था। घरघोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News