Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Womens World Cup 2025: टिकट सिर्फ 100 रुपये से, उद्घाटन समारोह में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी श्रेया घोषाल

By
On:

Womens World Cup: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। पहला मुकाबला 30 सितंबर को गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इस बार क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि भारत में होने वाले सभी लीग मैचों के टिकट की शुरुआती कीमत सिर्फ 100 रुपये रखी गई है। इससे मिडिल क्लास परिवार भी आसानी से स्टेडियम में बैठकर वर्ल्ड कप के रोमांच का मज़ा ले सकेंगे।

श्रेया घोषाल देंगी उद्घाटन प्रस्तुति

आईसीसी (ICC) ने जानकारी दी है कि भारतीय संगीत जगत की जानी-मानी गायिका श्रेया घोषाल उद्घाटन समारोह में अपनी शानदार प्रस्तुति देंगी। यह परफॉर्मेंस 30 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले से पहले होगी। आईसीसी का कहना है कि इस बार टूर्नामेंट पूरी तरह से फैंस के लिए किफायती और सुलभ बनाया गया है, ताकि दर्शकों से भरे स्टेडियम में महिला क्रिकेट का नया उत्साह देखा जा सके।

टिकट बुकिंग की शुरुआत

महिला वर्ल्ड कप 2025 के मैचों के टिकटों की बुकिंग 4 सितंबर से शाम 7 बजे (IST) शुरू हो चुकी है। दर्शक टिकट्स को आसानी से Tickets.cricketworldcup.com वेबसाइट पर जाकर गूगल पे (Google Pay) से खरीद सकते हैं। इसके लिए आईसीसी ने एक चार दिन का प्री-सेल विंडो भी उपलब्ध कराया है।

यह भी पढ़िए:Redmi 15C हुआ लॉन्च: 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ सबसे किफायती स्मार्टफोन

कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा

महिला वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं। भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News