Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Video – 20 साल बड़े शख्स से महिला ने रचाई शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी,

By
On:

Viral Video – 20 साल बड़े शख्स से महिला ने रचाई शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी,

ये भी पढ़े – Optical illusion: इस तस्वीर में अंतर ढूँढ पाना उतना ही मुश्किल! जितना पुरानी फिल्म में गवाह का कोर्ट पहुंचना

Viral Video – 20 साल बड़े शख्स से महिला ने रचाई शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी, आप आज तक ऐसे कई लोगों से मिले होंगे जिन्होंने लव मैरिज की होगी। जो लोग भी लव मैरिज करते हैं, उनकी स्टोरी सुनना लगभग हर किसी को पसंद होता है। हर कोई जानना चाहता है कि वे पहली बार कैसे मिले, उनकी शादी तक बात कैसे पहुंची। आपने भी कई लोगों की ऐसी कहानी सुनी होगी मगर इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी लव स्टोरी का वीडियो वायरल हो रहा है जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी।

ये भी पढ़े – iPhone 15 Offer – iPhone के इस मॉडल पर मिल रही 10 हज़ार की तगड़ी छूट, आज ही उठाये लाभ,

20 साल बड़े शख्स से महिला ने रचाई शादी

वायरल हो रहे वीडियो में लड़की अपनी लव स्टोरी के बार में बता रही है। वह कहती है कि, ‘ये मेरे घर आते थे तो मैं इन्हे भाई कहती थी। ये मेरे कजन हैं इसलिए इन्हें खुरम भाई कहती थी। मगर ये मुझे भाई कहने से मना करते थे। मैं सोचती थी कि पता नहीं ये ऐसा क्यों कहते हैं। इन्होंने फिर मुझसे कहा कि अगर तुम्हें किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे कह दिया करो, मैं ला दिया करूंगा।’ लड़की ने आगे बताया कि, ‘मुझे एक दिन भूख लगी और घर पर कोई नहीं था तो मैंने इन्हें फोन करके शवरमा लाने के लिए कहा। ये शवरमा के साथ दो जिंगर बर्गर भी लेकर आ गए। और बर्गर का कमाल है कि मैं इम्प्रेस हो गई और इन्हें दिल दे दिया।’

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Viral Video – 20 साल बड़े शख्स से महिला ने रचाई शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News