महिला ने अपनी कलाकारी से शादी के कार्ड से बना दिया खूबसूरत शगुन का लिफाफा, देखे वीडियो, हाल ही में शादियों के सीजन चालू है जिसमे घर पर आये दिन किसी न किसी मित्र, रिश्तेदार का इनविटेशन कार्ड घर पर आता ही है। ऐसे में आपके घर पर भी कार्ड आये होंगे जिसे अपने संभालकर रखा होगा। कुछ लोग इसका रेयूस करके काम में ला लेते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे इनविटेशन कार्ड से गजब की चीज बनाई है।
ये भी पढ़े- Optical illusion: 70 की सेना छुपा बैठा है शातिर चोर 40, ढूंढ निकालने वाला कहलायेगा चाणक्य का नाती
इनविटेशन कार्ड से बना दिया खूबसूरत शगुन का लिफाफा
जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक महिला ने अपने दिमाग का इस्तेमाल कर घर पर रखे इनविटेशन कार्ड से खूबसूरत शगुन का लिफाफा बना दिया। जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत और यूनिक नजर आ रहा है। आप भी घर पर रखे कार्ड से ऐसा लिफाफा बना सकते है।
देखे वीडियो-
How to reuse a card
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) April 28, 2024
pic.twitter.com/i3bvoXFSqn
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर @gunsnrosesgirl3 नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि “कार्ड का पुन: उपयोग कैसे करें”, इस वीडियो को भारी मात्रा में व्यूवस मिले है और इस वीडियो पर 15 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके है।
1 thought on “महिला ने अपनी कलाकारी से शादी के कार्ड से बना दिया खूबसूरत शगुन का लिफाफा, देखे वीडियो”
Comments are closed.