Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महिला पर चढ़ा रील बनाने का बुखार! हुआ कुछ ऐसा कि तुड़वा ली अपनी कमर, देखे वीडियो

By
On:

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने और हिट्स पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. कई बार वायरल होने के चक्कर में लोग दूसरों को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, साथ ही खुद को भी खतरे में डाल लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को कूलर पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इसी दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि महिला एक हादसे का शिकार हो जाती हैं, जिसे शायद वो जिंदगी भर ना भूल पाए.

ये भी पढ़े- काले से काले बर्तन को आसानी से चमकायेगा ये देसी नुस्खा! खर्च आएगा मात्र एक-दो रुपये

कूलर डांस का अंजाम

सुमन सैन नाम के एक यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में काली साड़ी पहनी हुई एक महिला कूलर पर बैठ हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान दो बच्चे पहियों वाले इस कूलर को गाड़ी की तरह आगे धकेल रहे हैं और महिला कूलर पर बैठकर जमकर डांस कर रही हैं. इसी दौरान जैसे ही कूलर दीवार के पास पहुंचता है, बच्चों के धक्के से कूलर लड़खड़ाकर नीचे गिर जाता है. कूलर के साथ उस पर बैठी महिला भी जोर से नीचे गिर पड़ती हैं. सुमन ने ये वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘कूलर भी टूट गया और कमर और पैर में भी चोट लग गई.’

यूजर्स ले रहे हैं मजे

वीडियो देखने के बाद लोग महिला की इस हरकत पर मजे ले रहे हैं. वीडियो को 54 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं और इस तरह डांस करने वालों को ताना मारा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बच्चों ने कमाल कर दिया.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘और तेज़ हिलो कूलर पर.’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐसे वीडियो बनाते ही क्यों हैं?’ वहीं कुछ यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि, ‘महिला ने ये जानबूझकर किया है.’

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “महिला पर चढ़ा रील बनाने का बुखार! हुआ कुछ ऐसा कि तुड़वा ली अपनी कमर, देखे वीडियो”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News