खबरवाणी
बस से उतरने के दौरान ट्रक ने महिला को कुचला
मुलताई। नेशनल हाईवे बैतूल रोड पर ग्राम ससुंद्रा के पास शनिवार दोपहर 12 बजे बस से उतरते समय एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे महिला कि मौत हो गई।58 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जाता है गया बाई सकरे पति अजाबराव (58 वर्ष) साकरे अपने रिश्तेदारों के यहां गमी में शामिल होने जा रही थीं। जो ससुंद्रा के पास बस से उतरी थीं, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गया बाई को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भी जबरदस्त थी की मौके पर ही गया बाई की मौत हो गई।सूचना मिलने पर साईंखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।