ईयर क्लीनिंग बड्स की मदद से महिला ने बना दी अद्भुत कलाकृति! वीडियो देख आप भी रह जाओगे दंग, इंटरनेट की दुनिया इतनी बड़ी हो गयी है कि कुछ-कुछ चीजे हमारे पास पहुंचने के लिए महीनो लग जाते है। ऐसे में भारत में लोगो के पास स्किल की कोई कमी नहीं है। ऐसे में कई सारे स्किल वाले वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते है जिसमे से एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आये है। आइये देखते है इस वीडियो में….
आज के समय में इंटरनेट पर हर चीज का सलूशन मिल जाता है जिसके चलते लोग इसका काफी इस्तेमाल करते है। इसी में कई सरे आर्ट वाले वीडियो देखने को मिल जाते है जो घर में पड़ी चीजों से गजब का आर्ट बनाकर तैयार कर लेते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला ने कान साफ़ करने वाले बड्स से गजब की आकृति बना दी है। आइये देखे इस वीडियो में….
महिला ने कान साफ़ करने वाले बड्स की मदद से बना दिया गजब का आर्ट
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक महिला ने कान साफ़ करने वाले बड्स की मदद से ऐसी छवि तैयार कर ली जिसे आप अपने घर में सजावट के रूप में रख सकते है। इस महिला ने सबसे पहले कान साफ़ करने वाले बड्स को बीच में काटकर दो हिस्सों में बाँट दिया फिर इसे ग्लू की मदद से चिपकाकर ऐसा डिज़ाइन तैयार कर दिया है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते।
ये भी पढ़े- युवक की एक सीटी बजते ही दौड़ी चली आई सैकड़ो गाये, वीडियो देख आप भी रह जाओगे आश्चर्यचकित
देखे वीडियो-
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @deeps_craft नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चूका है और इस वीडियो पर अब तक 30 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। इस वीडियो को देख कई तरह के कमेंट्स आ रहे है।
2 thoughts on “ईयर क्लीनिंग बड्स की मदद से महिला ने बना दी अद्भुत कलाकृति! वीडियो देख आप भी रह जाओगे दंग”
Comments are closed.