Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ATM से कैश निकालना अब पड़ेगा महंगा! देनी होगी ट्रांजैक्शन फीस

By
On:

ATM से कैश निकालना अब पड़ेगा महंगा! देनी होगी ट्रांजैक्शन फीस, अगर आप ATM से कैश निकालते हैं तो आने वाले दिनों में आपको ज्यादा चार्ज देने के लिए तैयार रहना होगा। तय फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर आपको ज्यादा चार्ज लग सकता है.

ये भी पढ़े- गाड़ी रोकते समय पहले क्लच दबाये या ब्रेक? Accident से बचने के लिए जाने गाड़ी रोकने का सही तरीका

ATM ऑपरेटरों ने बढ़ाई फीस की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय ATM ऑपरेटरों ने कैश निकासी पर लगने वाले ‘इंटरचेंज फीस’ को बढ़ाने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से संपर्क किया है।

लेनदेन पर 23 रुपये तक फीस!

रिपोर्ट के अनुसार, Confederation of ATM Industry यानी CATMI इस फीस को अधिकतम 23 रुपये प्रति लेनदेन तक बढ़ाना चाहता है। एक ATM निर्माता का कहना है कि दो साल पहले इंटरचेंज फीस को बढ़ाया गया था। हम रिजर्व बैंक से संपर्क कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि वे इसका समर्थन कर रहे हैं। हमने (CATMI) फीस को 21 रुपये तक बढ़ाने का अनुरोध किया है, हालांकि कुछ अन्य एटीएम निर्माताओं ने इसे 23 रुपये तक बढ़ाने की मांग की है।

ये भी पढ़े- घर पर बनाएं मलाई कुल्फी! गर्मी से मिलेगी तुरंत राहत, सब पूछेंगे बनाने की विधि

2021 में बढ़ी थी इंटरचेंज फीस

ATM निर्माता का कहना है कि पिछली बार, इंटरचेंज फीस को बढ़ाने में कई साल लग गए थे, लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि सभी सहमत हैं और फीस बढ़ने में बस थोड़ा ही वक्त लगेगा। खबर के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने जवाब मांगने वाले ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया है।

गौरतलब है कि साल 2021 में एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया था। ATM इंटरचेंज वह शुल्क होता है जो कार्ड जारी करने वाले बैंक द्वारा उस बैंक को दिया जाता है जहां कार्ड का इस्तेमाल कैश निकालने के लिए किया जाता है। साथ ही, ग्राहक से वसूली जाने वाली फीस की सीमा को भी बढ़ाकर 20 रुपये से 21 रुपये प्रति लेनदेन कर दिया गया था।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “ATM से कैश निकालना अब पड़ेगा महंगा! देनी होगी ट्रांजैक्शन फीस”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News