टेबल फैन और 7-ईंटों की मदद से शख्स ने घर पर ही बना दिया कमाल का AC, वीडियो देख आप भी हो जाओगे फैन, सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ू AC का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मजे की बात ये है कि इस AC को बनाने के लिए आपको सिर्फ 7 ईंटों की ही जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़े- Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लेडी बाहुबली! पति के साथ उठाया 3-3 बच्चों का भार
कहते हैं ज़रूरत ही अविष्कार की जननी होती है. इंसान को जब भी किसी चीज़ की ज़रूरत पड़ी है उसने उस चीज़ का आविष्कार कर लिया है. खाना बनाने के लिए आग जलाने में दिक्कत होती थी तो गैस सिलेंडर और चूल्हे बन गए. उसी तरह धरती पर गर्मी का प्रकोप बढ़ा तो पंखे और AC का अविष्कार हुआ.
आज की झुलसा देने वाली गर्मी को सहना वाकई मुश्किल हो गया है. घर में पंखे की हवा से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. जो लोग AC लगा सकते हैं वो तो ठीक हैं मगर गरीब तबके के लोगों के लिए ये असली समस्या बन गई है. ऐसे में उन्हें इस गर्मी से राहत पाने के लिए जुगाड़ के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक जुगाड़ू AC का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बनाना है बेहद आसान
आज तक आपने जुगाड़ से ठंडी हवा पाने के कई नुस्खे देखे होंगे. लेकिन ये शायद सबसे बेहतर और आसान जुगाड़ लगेगा. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस जुगाड़ को काफी पसंद किया जा रहा है. इस जुगाड़ू AC को बनाने के लिए आपको टेबल फैन के अलावा सात ईंटों की जरूरत होगी. जी हां, मिट्टी से बनीं ये ईंटें ही इस जुगाड़ू AC की असली ताकत हैं.
देखे वीडियो-
इस जुगाड़ में शख्स ने टेबल फैन के सामने ईंटों को इस तरह से सजाया है और फिर उन पर पानी छिड़का है. गीली ईंटों से जब हवा गुजरेगी तो ये कमरे को पूरी तरह से ठंडा कर देगी.
लोगों को पसंद आया आइडिया
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस जुगाड़ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. पैसों की कमी या बिजली के बिल के डर से जो लोग AC नहीं लगवा पा रहे हैं, उनके लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है. इस तरीके से घर भी काफी ठंडा रहता है और इसे बनाने में भी ज्यादा मेहनत नहीं लगती. लोगों ने कमेंट्स में इस जुगाड़ की खूब तारीफ की है. कई लोगों ने लिखा है कि ये तो कमाल की जुगाड़ है, शायद इस तेज गर्मी में राहत पाने का यही एक उपाय बच गया है.
1 thought on “टेबल फैन और 7-ईंटों की मदद से शख्स ने घर पर ही बना दिया कमाल का AC, वीडियो देख आप भी हो जाओगे फैन”
Comments are closed.