Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

साईकिल की मदद से महिला ने लगाया कपड़े धोने का धांसू जुगाड़, नहीं पड़ेगी वाशिंग मशीन की जरूरत

By
On:

साईकिल की मदद से महिला ने लगाया कपड़े धोने का धांसू जुगाड़, नहीं पड़ेगी वाशिंग मशीन की जरूरत, आजकल महंगाई के दौर में हर कोई पैसे बचाने के लिए जुगाड़ खोज रहा है. ऐसे में एक महिला ऐसी जुगाड़ लेकर आई हैं, जिसकी वजह से वो घर बैठे ही कपड़े धो पा रही हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं ऐसी महिला की जिसने साइकिल से ही वाशिंग मशीन बना डाली है. ये वाशिंग मशीन बिल्कुल किसी कंपनी की बनाई हुई तो नहीं है, लेकिन काम तो उसी का करती है. आइए जानते हैं आखिर ये जुगाड़ है कैसा.

ये भी पढ़े- Optical Illusion: 10 की भीड़ में छिपा बैठा है 1O! ढूंढने वाला कहलायेगा असली खिलाड़ी

साईकिल की मदद से महिला ने लगाया कपड़े धोने का धांसू जुगाड़, नहीं पड़ेगी वाशिंग मशीन की जरूरत

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने साइकिल को उल्टा खड़ा कर दिया है. साइकिल के पिछले चक्कर को एक लोहे के टब में फिट कर दिया गया है. इस टब में महिला कपड़े और पानी भर देती हैं. फिर वो साइकिल की पैडल चलाना शुरू कर देती हैं. जैसे ही पैडल घूमती है, वैसे ही टब में रखा लोहे का कांटा घूमने लगता है. ये कांटा कपड़ों को घुमाता है और इस तरह से कपड़े साफ हो जाते हैं.

ये भी पढ़े- रील बनाने का लड़की पर चढ़ा ऐसा बुखार कि Accident हो गया फिर भी नहीं छोड़ा डांस करना, देखे वायरल वीडियो

महिला ने किया देसी वाशिंग मशीन का अविष्कार

इस जुगाड़ू वाशिंग मशीन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला को साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है. साइकिल की पैडल घूमने के साथ ही टब में रखे कपड़े भी घूमते रहते हैं और साफ हो जाते हैं. लोग महिला के इस जुगाड़ की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को 6 दिन पहले इंस्टाग्राम पर indra_pankaj नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

देखे वीडियो-

सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोगो के आ रहे ढेर सारे कमेंट्स

ये वीडियो महिला की क्रिएटिविटी और जुगाड़ को दर्शाता है. ये हमें ये सीख देता है कि थोड़ी सी समझदारी और मेहनत से हम मुश्किल कामों को भी आसान बना सकते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “सुपर से भी बढ़िया.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “टैलेंट की कोई कमी नहीं है.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए.” वहीं चौथे ने लिखा, “बढ़िया वाशिंग मशीन है.” इस तरह कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “साईकिल की मदद से महिला ने लगाया कपड़े धोने का धांसू जुगाड़, नहीं पड़ेगी वाशिंग मशीन की जरूरत”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News