Wireless Electricity – क्या बिना तार के घरों में आएगी बिजली चल रहा है काम 

By
On:
Follow Us

ऐसी टेक्नोलॉजी भारत आने में कितना समय लगेगा 

Wireless Electricityइंटरनेट पर कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे से Quora भी एक है जिस पर कई तरह के जिज्ञासु लोग अपने अलग अलग सवाल पूछते हैं जिसकी जानकारी रखने वाले लोग उसका जवाब भी देते हैं। अब इन दिनों किसी ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जो की असंभव सा है। दरअसल एक यूज़र ने सवाल पूछा की ‘बिना तार की मदद के हमारे घरों में बिजली कब तक आने लगेगी?’ ये सवाल सामने आते ही दूसरे यूज़र्स ने इसका जवाब दिया। 

एक यूज़र ने बताया इसे असंभव | Wireless Electricity 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म कोरा (Quora) यूज़र संजय कुमार और हेमंत इस सवाल का जवाब देते हुए लिखते हैं की बिना तार के घरों में बिजली की सप्लाई होना असंभव है। वहीं दूसरे एक अन्य यूज़र ने लिखा की बिना तार के घरों में बिजली पहुंचाने के काम पर रिसर्च जारी है, निकट भविष्य में आप ऐसी सुविधा का उपयोग करेंगे। 

चल रहा है प्रोजेक्ट पर काम | Wireless Electricity 

एक अन्य कोरा (Quora) यूज़र अनुराग गौतम लिखते हैं की न्यूजीलैंड की सरकार और एमरोड नाम के एक स्टार्टअप के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है. अगर यह पार्टनरशिप काम करती है तो इससे बिना तार के बिजली सप्लाई करने का सपना पूरा हो सकता है. बिना तार के बिजली की सप्लाई किसी साइंस फिक्शन की तरह लगता है. लेकिन, इस टेक्नोलॉजी को पहले से ही विकसित किया जा चुका है. अब इसकी उपयोगिता को लेकर केस स्टडी की जा रही है.’बताया जा रहा है कि इस तरह की तकनीकी न्यूजीलैंड के पहाड़ी इलाकों के लिए वरदान साबित हो सकती है. रही बात हमारे देश की तो अभी ऐसी टेक्नोलॉजी के आने में काफी समय है, जिस पर काफी पैसा भी खर्च होगा। 

Source Internet