Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

क्यों फूटती है ताप्ती जल सप्लाई पाइप लाइन

By
On:

क्यों फूटती है ताप्ती जल सप्लाई पाइप लाइन
आज बैतूल शहर में सप्लाई नहीं होगा ताप्ती का पानी
बैतूल नगरपालिका के पास नहीं है पाइप लाइन का नक्शा और ना ही है आपस में समन्वय
खबरवाणी न्यूज, बैतूल
लगभग एक साल पहले फोरलेन पर केबल बिछाते समय जेसीबी मशीन से ताप्ती जलसप्लाई की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे शहर के लगभग 28 हजार घरों में होने वाली सप्लाई बाधित हो गई थी, हशर में लोग पानी के लिए हाहाकार कर रहे थे, नगरपालिका ने किसी तरह से टैंकरों से पानी सप्लाई कर वार्डवासियों को जल संकट से राहत दिलाने की नाकाम कोशिश की थी। अब बैतूल शहर में भाजपा कार्यालय के पास अंडरब्रिज सडक़ निर्माण में चल रही खुदाई से फिर एक बार पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण नगरपालिका ने बाकायदा सूचना जारी की है कि कल यानी गुरुवार को ताप्ती जल सप्लाई नहीं की जाएगी।
नक्शे के फेर में फूट रही पाइप लाइन
नियम और कायदे की बात की जाए तो शहर या शहर के आस-पास होने वाले निर्माण कार्यों में की जाने वाली खुदाई के दौरान नगरपालिका द्वारा पाइप लाइन का नक्शा दिया जाता है, या निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा नक्शा मांगा जाता है कि अंडरग्राउंड किसी तरह की पाइप लाइन या केबल वगैरह तो नहीं बिछे हैं जो खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो सकते हैं जिससे लोग परेशान होंगे। लेकिन अंडर ब्रिज और फोरलेन पर हुई दोनों ही खुदाई में निर्माण कंपनी और नगरपालिका में आपसी समन्वय नजर नहीं आया। जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर ट्रैफिक की बात की जाए तो रेवले ने स्टेशन किया था कि जब तक सडक़ का निर्माण नहीं हो जाता तब तक भारी वाहन यहां से नहीं गुजरेंगे लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था न बनाए जाने के कारण यहां से भारी वाहन भी गुजर रहे हैं और बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। इतना ही नहीं यहां एंबुलेंस तक घंटों रुक रही है।
यदि समय रहते सुधरी पाइप लाइन तो ही होगी सप्लाई
बैतूल। गंज स्थित अंडरब्रिज पर रेलवे द्वारा सडक़ निर्माण कार्य के दौरान बुधवार दोपहर नगर पालिका की मुख्य पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके चलते गुरुवार 9 अक्टूबर को निर्धारित क्षेत्रों में जल सप्लाई बाधित रहेगी। जल प्रदाय शाखा के प्रभारी धीरेन्द्र राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडरब्रिज क्षेत्र में सडक़ का निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान जेसीबी से खुदाई के समय मुख्य पाइपलाइन टूट गई।
जिसके कारण नगर के कई हिस्सों में गुरुवार 9 अक्टूबर को पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है। धीरेन्द्र राठौर ने बताया कि नगर पालिका की जल प्रदाय शाखा द्वारा पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। अगर सुधार कार्य समय रहते हो जाएगा तो सप्लाई बाधित नहीं होगी। नगर पालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा के दौरान पानी का सदुपयोग करें और अनावश्यक बर्बादी से बचें। गौरतलब है कि ट्रैफिक समस्या के बाद इस सडक़ के निर्माण से अब पानी सप्लाई भी प्रभावित हो गई है, कुल मिलाकर आम जनता से जुड़ी दो बड़ी परेशानियां एक ट्रैफिक और दूसरी पेयजल समस्या की खड़ी हो गई है।
विभागों के आपसी समन्वय न होने से शहरवासी हलाकान
शहर में होने वाले निर्माण कार्यों में विभागों के आपसी समन्वय नहीं होने के कारण आम नागरिक हलाकान हो रहे हैं। कहीं सडक़ निर्माण में पोल शिफ्टिंग की परमिशन में मामला अटक जाता है तो कहीं नगरपालिका द्वारा नक्शे में फेरबदल को लेकर काम अटक रहे हैं। फिलहाल बात की जाए पाइप लाइन की तो नगरपालिका को खुदाई के दौरान सडक़ बनाने वाली कंपनी को यह बताना था कि यहां से पाइप लाइन गुजरी है या तो नक्शा मुहैया करवाना था, इधर निर्माण कर रही कंपनी को भी नगरपालिका से समन्वय बिठाकर पाइप लाइन का नक्शा मांगना था क्योंकि जब दो-तीन फीट से ’यादा खुदाई की जा रही है तो नक्शा देखना जरूरी हो जाता है कि कहीं नीचे कोई केबल या पाइप लाइन तो नहीं बिछे हैं, लेकिन ना तो नगरपालिका ने नक्शा दिखाने की जहमत उठाई और ना ही निर्माण कंपनी ने ही नगरपालिका से इस संबंध में कोई समन्वय स्थापित करने का कष्ट किया।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News